गुरसरांय, झाँसी(डॉ पुष्पेंद्र सिंह चौहान)-संत शिरोमणि नामदेव महाराज की जयंती के अवसर पर आज हरि नाम संकीर्तन यात्रा नामदेव महाराज मंदिर पटकना से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार होते हुए गुराई से नामदेव महाराज मंदिर पर समाप्त हुई इस हरि नाम संकीर्तन यात्रा में समाज के वरिष्ठ प्रबुद्ध नागरिक सम्मिलित हुए साथ ही नामदेव समाज मंदिर पर हवन यज्ञ हुआ। कार्यक्रम संयोजक अतुल नामदेव एवं दीपक नामदेव ने बताया कि प्रतिवर्ष संत शिरोमणि नामदेव महाराज की जयंती बड़े हर्ष उल्लास के साथ नगर में मनाई जाती है नामदेव महाराज की शिक्षाओं का समाज में प्रचार प्रसार करना हमारा उद्देश्य है कार्यक्रम में शंकरलाल नामदेव ओमप्रकाश नामदेव चंद्रशेखर जी दशरथ पप्पू नामदेव सुधा नामदेव राकेश कुमार नामदेव न्यू वे टेलर अमित जी डॉ पुष्पेंद्र सिंह चौहान उप प्राचार्य जे. एन. मोदी महाविद्यालय सहित समस्त नामदेव समाज एवं प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।