हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता से बरवाला क्षेत्र के लोगों के एक प्रतिनिधि मंडल ने की मुलाकात
-जलौली टोल प्लाजा पर मासिक पास में छूट देने को लेकर सौंपा मांग पत्र
-गुप्ता ने प्रतिनिधि मंडल को उनकी मांगो को पूरा करने का दिया आश्वासन
-जिलावासियों की समस्याओं के समाधान के लिये उनके दरवाजे हमेशा खुले है-गुप्ता
पंचकूला, 5 मार्च (विजेश शर्मा )- बरवाला क्षेत्र के लोगों के एक प्रतिनिधि मंडल ने आज सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता से मुलाकात की तथा जलौली टोल प्लाजा पर मासिक पास में छूट दिलवाने का अनुरोध किया। ग्रामीणों ने इस संदर्भ में गुप्ता को एक मांग पत्र भी सौंपा।
बरवाला, रिहोड़, सुल्तानपुर, बतौड़, भरेली और भगवानपुर के लोगों ने श्री गुप्ता को अवगत करवाया कि उन्हें बार-बार विभिन्न कार्यों के लिये पंचकूला आना पड़ता है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में टोल प्लाजा के दोनों तरफ 10-10 किलोमीटर दायरे में उन्हें मासिक पास के रूप में 285 रुपये का भुगतान करना पड़ता है जोकि बहुत अधिक है। उन्होंने गुप्ता से यह भी अनुरोध किया कि टोल के दोनों तरफ 5-5 किलोमीटर क्षेत्र में पड़ने वाले गांवों को टोल कर से मुक्त किया जाये।
उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनों से पंचकूला विधानसभा के गांव बरवाला, बतौड, रेहोड, भगवानपुर, सुल्तानपुर भरेली आदि गांव के लोग टोल प्लाजा के मासिक पास में छूट देने की मांग कर रहे हैं।
गुप्ता ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जायेगा और वे उनकी मांगों को लेकर शीघ्र ही राज्य सरकार और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के उच्च अधिकारियों से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि वे पंचकूलावासियों की समस्याओं के समाधान के लिये हमेशा तत्पर रहते है और लोगों के लिये उनके दरवाजे हमेशा खुले है।
प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञानचंद गुप्ता का आभार व्यक्त किया। प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि श्री गुप्ता उनकी मांगों पर विचार करते हुये, उन्हें पूरा करने का प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर भाजपा मंडलाध्यक्ष गौतम राणा, राहुल राणा, मार्केंट कमेटी के पूर्व प्रधान अशोक शर्मा, गांव भगवानपुर के सरपंच जितेंद्र, रेहोड के सरंपच अमित शर्मा, भरेली के सरपंच गुरुचरण, ओमप्रकाश शास्त्री, सुशील सिंगला, अमरीक सिंह, धर्मेंद्र, बलजिंदर गोयल बरवाला, जसवीर, सतपाल, राहुल, मोहित बतोड, परमजीत सुल्तानपुर, रोहित राणा, रामकुमार राणा, जतिन गोयल और मनीष सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।