अम्बाला 5 मार्च (जगदीप सिंह ):-
इंडियन मीडिया एसोसिएशन रजि. 5769 की ओर से आज एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रपति पुलिस मेडल अवार्डी शीतल सिंह डीएसपी गुडगांव रहेे। समारोह में शीतल सिंह के अतिरिक्त, मिशन अस्पताल के डायरेक्टर डा. सुनील सादिक तथा रविन्द्र सैनी एएसआई को भी प्रधान मदन मोहन उप्पल की अध्यक्षता में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए शीतल सिंह ने कहा कि 2015 में विजीलैंस में डीएसपी की पोस्टिंग के बाद वे आज पहली बार अम्बाला आए हैं। उन्होंने कहा कि अम्बाला से उनका पुराना नाता है जो मान-सम्मान उन्हें अम्बाला से मिला है उसे वे भुला नहीं सकते। डा. सादिक के कहा कि प्रार्थना और दुआओं में बहुत असर होता है जिसे पूरी दुनिया ने कोरोना काल के दौरान देखा है। इस अवसर पर अनुभव अग्रवाल प्रवक्ता भाजपा, नरेन्द्र सिंह भाटिया प्रधान सम्पादक सिटी मीडिया, जादूगर एस.के. शर्मा, रोहित सभरवाल ने भी अपने-अपने विचार रखे। इस कार्यक्रम के दौरान संरक्षक बाबू राम पंवार, शम्मी महरौल अशोक बरतीया, बलबीर सिंह, मुकेश कुमार, जुगल किशोर, अर्जुन कुमार, वीके कपूर, प्रदीप कुमार, बलजीत सिंह, देवनारायण तिवारी, कंवलजीत सिंह, एडवोकेट जब्बर चौधरी, राकेश छुरा, धमेन्द्र राणा, दर्शन सिंह, संजय सैनी, संजीव आनन्द, हरप्रकाश पांडे मीडिया प्रभारी, कुलजीत उप्पल, पूनम शर्मा, पवन, लोकेश दत्त मेहता, मन्नी सहगल, सतनाम नागपाल, विशाल कालिया, सानिया, पारूल, गुनगुन आदि भारी संख्या में एसोसिएशन के सदस्य मौजूद रहे।