छिन्दवाडा(भगवानदीन साहू)- प्रतिवर्षानुसार आज शक्ति ट्रस्ट द्वारा संचालित महिला उत्थान आश्रम एवं गुरुकुल में ज्ञानदेवी और रानी इन्दुमति का विधिवत श्राध्द कर्म किया । इस अवसर पर ट्रस्टी रेणु वर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थीं । उन्होंने ट्रस्ट के सेवा कार्यों पर प्रसन्नता जाहिर की। कोरोना काल में लाखों जरूरतमंदों कि , की गयी सेवा की विशेष सराहना की एवं निराश्रित निर्धन अति गरीबो के लिए कई वर्षों से निरंतर जारी “भजन करो- भोजन करो-दक्षिणा पाओ” जैसी सभी सेवाओं की जमकर सराहना की। उधर लिंगा आश्रम में भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ जिसमें लिंगा ग्राम के आसपास के ग्रामों के हजारों लोगों ने उपस्थित दर्ज की । लिंगा ग्राम के आसपास के ग्रामों में कोरोना महामारी के दौरान अनेकोनेक परिवार के परिजनों का देवलोक गमन हुआ । उन परिवार के लोगों ने आश्रम पहुंचकर श्रीमद् भगवतगीता के 7 वें अध्याय का पाठ कर विधिवत तर्पण किया । आश्रम संचालिका द्वारा वैदिक विधि से सभी के परिजनों का विधिवत तर्पण करवाया । इस कार्य के लिए योग्य ब्राम्हणों की व्यवस्था की गई थी । लिंगा आश्रम में बीसापुर, उभेगांव, गोंदरा , रांजना, उमरानाला , सौंसर के आस – पास के हजारों साधक भक्तों ने उपस्थिति दर्ज की। सभी ने कोविड-19 की गाइड लाइन का पूर्ण रूप से पालन किया। इस दैवीय कार्य में समिति के अध्यक्ष मदन मोहन परसाई, खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई, महिला उत्थान आश्रम की संचालिका साध्वी नीलू बहन, गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर, लिंगा आश्रम की संचालिका साध्वी प्रतिमा बहन , साध्वी रेखा बहन , गुरुकुल प्रबंधक सुशील सिंह परिहार, सुमन दोईफोड़े, विमल शेरके , डॉ . मीरा पराङकर, छाया सूर्यवंशी , करूणेश पाल , शकुंतला कराडे , निर्मिला पटेल , वनिता सनोडिया , राखी भोजवानी, योगिता पराडकर आदि मुख्य रूप से उपस्थित थीं।