जम्मू-कश्मीर, 21-04-2023 (प्रेस की ताकत)– गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना के एक वाहन पर आतंकी हमला हुआ है. आतंकियों ने सेना के ट्रक पर फायरिंग की और ग्रेनेड भी फेंके। इससे कार में आग लग गई। इस हमले में राष्ट्रीय राइफल्स के पांच जवान शहीद हो गए थे.
आतंकवादी संगठन पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। यह पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का समर्थन करने वाला बताया जाता है।
हमला राष्ट्रीय रायफल्स के जवानों पर हुआ। यही वह यूनिट है जो कश्मीर में आतंकियों को नुकसान पहुंचाती है। जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ सालों से आतंकियों के खिलाफ ‘ऑपरेशन ऑल आउट’ चल रहा है, जो राष्ट्रीय राइफल्स द्वारा चलाया जा रहा है.
सेना ने एक बयान जारी कर कहा कि हमला राजौरी सेक्टर में भीमबार गली और पुंछ के बीच सेना के एक ट्रक पर हुआ। भारी बारिश और कम दृश्यता का फायदा उठाते हुए आतंकियों ने सेना के ट्रक पर फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले के बाद ट्रक में आग लग गई। सेना ने आतंकियों के ग्रेनेड हमले से गाड़ी में आग लगने की आशंका जताई है.