सुशील सिंह परिहार (छिंदवाड़ा)- गोंदिया शहर में आयोजित मैथ्स ओलिंपियाड में संत श्री आशारामजी गुरुकुल के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अनेक पुरस्कार अपने नाम कि अपने नाम किए ।
गोंदिया शहर में आयोजित इस प्रतियोगिता में शहर के अनेक प्रतिष्ठित विद्यालयों ने भाग लिया।
विद्या लॉन अंगूर बगीचा में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में गुरुकुल संचालिका सुश्री नीता बहन, गुरुकुल प्राचार्य श्रीमती सुनीता गजानन भोयर विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किए गए। श्रीमती पूजा बैस को सफलतापूर्वक कार्यक्रम संपन्न होने पर विशेष बधाई गुरुकुल परिवार प्रेषित करता है।
समिति अध्यक्ष श्री शंकर लाल जी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री चोइथराम गोपलानी जी, सचिव श्री विनोद गुड्डू चांदवानी जी, सहसचिव श्री प्रदीप चामट जी, सदस्य श्री भगत ठकरानी जी, श्रीमती कशिश गोपलानी जी एवं आश्रम संचालक श्री पंकज भाई ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं एवं बधाइयां प्रेषित की है।