नई दिल्ली, 28 सितम्बर (प्रेस की ताकत बयूरो)- नये खेती कानूनों विरुद्ध किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। वहाँ ही भारतीय किसान यूनियन के वक्ते राकेश टिकैत ने टवीट कर पंजाब के नये मुख्य मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी को कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से किये गए वायदे याद करवाए हैं। उन्हों ने टवीट कर कर कहा,‘‘नयी सरकार से उम्मीद है कि अब सभी किसानों का पूरा कर्ज़ मुआफ करेगी। कांग्रेस और कैप्टन का वायदा तो नये मुख्य मंत्री को भी याद होगा? बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चो ने आंदोलन के 10 महीने पूरे होने पर 27 सितम्बर यानि सोमवार को किसान विरोधी प्रधान मंत्री नरिन्दर मोदी सरकार ख़िलाफ़ भारत बंद बुलाया है। ज़िक्रयोग्य है कि देश के अलग -अलग हिस्सों ख़ास रूप से पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान, पिछले साल नवंबर महीने से दिल्ली की सरहदों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान केंद्र के तीनों खेती कानूनों को रद्द करन की माँग कर रहे हैं। किसानों को डर है कि इस के साथ कम से -कम समर्थन मूल्य (ऐम्म. ऐस्स. पी.) व्यवस्था ख़त्म हो जायेगा। हालाँकि सरकार इन कानूनों को खेती सुधारों के रूप में पेश कर रही है। दोनों पक्षों बीच 11 दौर की बातचीत हो चुकी है परन्तु कोई नतीजा नहीं निकला है।