इनैलो सरकार आने पर 21000 रुपये बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।
एक पेंशब तो क्या पूर्व विधायको पी पेंशन ही बन्द होनी चाहिए।
युवाओ को रोजगार देने के मामले में इनैलो की नीति की तारीफ करते हुए इनैलो प्रदेश प्रवक्ता ओंकार सिंह ने कहाकि इनैलो सरकार के कार्यकाल में सबसे अधिक नोकरियाँ दी गयी थी। मोजूदा सरकार ने ठेकाप्रथा का सहारा लेकर जहां एक तरफ सरकारी नोकरियों पर अंकुश लगाया है वहीं ठेकाप्रथा में भर्ती प्रणाली के दोषों के कारण यहां भी भ्र्ष्टाचार व भाई भतीजावाद को बढ़ावा दिया है। युवाओं का भविष्य सिर्फ इनैलो में ही सुरक्षित है इसीलिए आज प्रदेश का युवा इनैलो की नीतियों पर विश्वास करते हुए इनैलो का दामन थाम रहे हैं। इनैलो की ओर आकर्षित होने की इसी कड़ी में शाम सुंदर की अध्यक्षता व प्रयासों से दर्जनों युवाओ ने उनके कार्यालय में आकर इनैलो की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। नए शामिल हुए युवाओ को सम्बोधित करते हुए उन्होमे कहाकि इनैलो की प्राथमिकता अच्छी शिक्षा देकर युवाओ को रोजगार या स्वरोजगार मुहैया करवाने की है। इनैलो सरकार आने पर प्रत्येक घर से एक व्यक्ति को या तो रोजगार दिया जाएगा या फिर 21000 रुपये तक प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। आज की मोजूदा परिस्थितियों में युवा बेरोजगार है, हताश व परेशान हैं जिसके कारण उनमें नशे की आदत पड़ रही है जो कि बहुत ही चिंताजनक विषय है। पूर्व विधायकों की पेंशन व्यवस्था पर बोलते हुए उन्होमे कहाकि राजनीति सेवा का माध्यम है पैसे कमाने का नही। पैसे कमाने के लिए व्यपारिक छेत्र बहुत व्याप्त है और सेवा में प्रतिफल की इच्छा करना बेमानी होगा। एकतरफ तो सरकार सरकारी नोकरियों में रिटायरमेंट पर पेंशन बन्द कर रही है तो फिर पूर्व विधायको की पेंशन का क्या औचित्य है इसलिए पूर्व विधायको की पेंशन बन्द होनी चाहिए। इस अवसर पर नीरज, हर्ष कुमार, साहिल, विशाल कुमार, अंकित, केशव, अमित कुमार, रिंकू, मन्नी, आशु कुमाल, प्राण नाथ वैद, रमेश यादव व अन्य उपस्थित थे।