योगा फेडरेशन के प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया की हरियाणा के गृह एवं स्वस्थ मंत्री अनिल विज को योगा फेडरेशन द्वारा लाइफ अचीवमेंट “अवार्ड ऑफ़ एक्सीलेंस” से अलंकृत किया जाएगा जिन्होंने अपने कार्यकाल में अंबाला छावनी को एक नया रूप दिया है और अंबाला छावनी को एक मॉडर्न शहर का रूप दिया जो किसी भी स्मार्ट सिटी से कम नहीं है।
योगा फेडरेशन के प्रधान राजिंदर विज ने बताया की देश भर में 13 अप्रैल को बैसाखी का पर्व मनाया जा रहा है. हिंदी कैलेंडर के अनुसार इस दिन को हमारे सौर नव वर्ष की शुरुआत के रूप में भी जाना जाता है. इस दिन लोग अनाज की पूजा करते हैं और फसल के कटकर घर आ जाने की खुशी में भगवान और प्रकृति को धन्यवाद करते हैं. देश के अलग-अलग जगहों पर इसे अलग नामों से मनाया जाता है-जैसे असम में बिहू, बंगाल में नबा वर्षा, केरल में पूरम विशु के नाम से लोग इसे मनाते हैं. पिछले 2 साल से कोरोना काल में लॉकडाउन की वजह से लोग अपने-अपने घरों में ही रहकर बैसाखी का मना रहे थे। इस बार वैशाखी को धूमधाम से मनाया जाएगा।
योगा फेडरेशन के सेक्टरी नरेश शर्मा ने बताया कि फेडरेशन मिशन हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ सुनील सादिक को अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित करेगी जिन्होंने करोना कॉल में हजारों लोगों की जान बचाई और इसके साथ साथ फेडरेशन अंबाला सिविल हॉस्पिटल हार्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टर रागव शर्मा को भी को भी अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस दिया जाएगा जिन्होंने अपने कार्यकाल में अब तक लगभग 10,000 दिल के रोगियों को स्टंट डालकर उन को नया जीवन प्रदान किया है।
फेडरेशन के कार्यकारी प्रधान प्रोफेसर गुरदीप सिंह ने बताया कि योगा फेडरेशन इस बार बैसाखी का त्यौहार पूरी धूमधाम से साथ एक रंगारंग कल्चरल प्रोग्राम के रूप में 12 अप्रैल को सुभाष पार्क के ओपन एयर थिएटर में मनाने जा रही है जिसमें कथक डांस, 5 तरह का भांगड़ा, कथक डांस, बच्चों द्वारा फिल्मों गानों पर डांस, गिद्दा, लेडीज संगीतमय योगा, और योगा बच्चों के द्वारा वैशाखी के गानों पर एडवांस्ड योग आधारित डांस प्रस्तुत किया जाएगा। इसके साथ ही देश प्रेम से प्रेरित एक स्किट का मंचन किया जाएगा और अंबाला के मशहूर गीतकारो द्वारा अपनी प्रस्तुति भी दी जाएगी।
योगा फेडरेशन के प्रधान ने अंबाला के लोगों से निवेदन किया है कि वह ज्यादा से ज्यादा इस मनोरंजन कार्यक्रम में पहुंच कर कार्यक्रम का फ्री में लुफ्त उठाएं और अपने शहर के कलाकारों की होंसला फिजाई करें।