छिंदवाड़ा(भगवानदीन साहू)- आज अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला समिति की बहनों ने विशाल रैली निकालकर महामहिम राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री एवं मुख्य न्यायाधीश सुप्रीम कोर्ट के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सन्त श्री आशारामजी बापू की रिहाई की मांग की। यह आयोजन अखिल भारतीय नारी रक्षा मंच के तत्वावधान में देश के 650 जिला केंद्रों पर सम्पन्न हुआ। रैली में हजारों महिलाओं ने उपस्थित दर्ज की। ज्ञापन में बताया कि पूज्य बापूर्जी को एक फर्जी प्रकरण में फसाया गया है। देशभर में उनके 11 करोड़ शिष्य हैं , सभी शिष्यों की माता , बहन एवं पत्नी होना स्वाभाविक है। गुणा भाग करें तो 44 करोड़ लोगों की संवैधानिक आस्था का हनन किया जा रहा है । इस प्रकरण को लेकर सम्पूर्ण विश्व में देश की न्याय व्यवस्था की बदनामी हो रही है । उन पर एक लड़की ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था । बालिक लड़की को नाबालिक बताकर पाक्सो एक्ट प्रकरण दर्ज कर सजा सुना दी गई । देश भर में उनके 550 आश्रम तथा 18 हजार बाल संस्कार केन्द्र और 2200 समितियाँ प्रतिदिन गरीब जरूरतमंदों की सेवा कर रही है। सन् 2018 में उन्हें सजा सुनाई गयी , सन् 2019 में कोरोना जैसी जानलेवा माहमारी आई जिसमें करोड़ो लोग असमय काल का ग्रास बन गये । सम्पूर्ण विश्व कोरोना माहमारी से लड़ ही रहा था कि यूक्रेन और रूस के बीच युध्द शुरू हो गये हैं । इन दुखद घटनाओं से कई देशों की अर्थव्यवस्था चौपट गईं हैं एवं कई देशों के हालात चिंताजनक है । इतिहास गवाह है , जब – जब संतो पर अत्याचार हुआ है , तब – तब प्रकृति ने अपना तांडव दिखाया है । हम लोगो ने गत 8 वर्षों में कई कुप्रचारकों को तड़प – तड़पकर मरते हुए देखा है । इस प्रकरण में फर्जी प्रकरण बनाने वाले पुलिस जाँच अधिकारी एवं सजा सुनाने वाले न्यायधीश का नार्को टेस्ट किया जाये तो सच्चाई सामने आ जायेगी । सम्पूर्ण विश्व की शांति के लिए संतो पर अत्याचार बंद करना ही होगा । हम सब बहनों की यहीं मांग है कि संत श्री आशारामजी बापू की शीघ्र रिहाई हो। यह रैली पूरे जिले में चर्चा का विषय रही। ज्ञापन देते समय साध्वी रेखा बहन , साध्वी प्रतिमा बहन , दर्शना खट्टर , सुमन दोईफोड़े , विमल शेरके , डॉ. मीरा पराडकर , छाया सूर्यवंशी , करुणेश पाल , शकुंतला कराडे , योगिता पराडकर , वनिता सनोडिया , कौशल्या कुशवाहा , निर्मला पटेल , मीरा मेश्राम , संगीता शिवहरे , राखी भोजवानी , पूनम मक्कड़ , आदि ने सेवाएं दीं!