चण्डीगढ़, 10 दिसंबर (शिव नारायण जांगड़ा)- किसान आंदोलन ख़त्म होने साथ सिंघू और घोड़ी बार्डर खोलने का रास्ता साफ़ हो गया है। दिल्ली समेत ऐनसियार के ओर जिलों में यातायात सुचारू होने के बाद स्थानिक उद्योगों को बड़ी राहत मिलेगी। 378 दिनों से चले किसान आंदोलन दौरान सूबो की करीब 15 हज़ार छोटी और बड़ी औद्योगिक इकाईयाँ बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। ऐसे में स्थानिक उद्योगों को कमी पूरा करन में काफ़ी समय लग सकता है।