अम्बाला शहर :- नगर निगम,अम्बाला द्वारा पूर्व में अम्बाला शहर की नई प्रॉपर्टी बनाई थी जिसमें अम्बाला शहर की जनता की आई.डी में कई प्रकार की त्रुटियां पाई गई थी और उन त्रुटियों को दुरूस्त करवाने के लिए सम्पतियों के मालिकों को नगर निगम कार्यालय के बार बार चक्कर लगाने पड़ रहे थे लेकिन उनकी समस्याओं का समाधान पूर्ण रूप से नहीं हो रहा था इसलिए आम वार्डवासियों की परेशानियों/दिक्कतों को मद्देनजर रखते हुए मिथुन वर्मा एडवोकेट, निगम पार्षद वार्ड नं 10 द्वारा शनिवार को सुबह सम्पतियों में पाई गई त्रुटियों को दुरुस्त करने के लिये निगम के कर्मचारियों के सहयोग से अहलूवालिया धर्मशाला, नजदीक खेड़ा चौक, अम्बाला शहर में एक कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें शामिल होने वाले वार्डवासियों लिए मौके पर ही निशुल्क फोटोस्टेट व पानी व बैठने इत्यादि का हर तरह का उचित प्रबंध किया गया था। जिसकी नई प्रॉपर्टी आईडी घर पर नहीं पहुंची थी उनकी ऑनलाइन करेक्शन का भी प्रबंध लैपटॉप पर मौके पर ही किया गया । कैम्प में सैकड़ों सम्पत्ति मालिकों ने मौका पर पहुँच कर अपनी अपनी सम्पति की नई आई.डी में पाई गई त्रुटियों को दुरुस्त करने के लिये अपनी अपनी सम्पतियों के प्रमाण मौका पर प्रस्तुत करने के बाद पूर्व में पाई गई त्रुटियों को दुरुस्त करने का अनुरोध किया जिसे ऑनलाइन सबमिट करवाया गया। उपरोक्त व्यवस्था एवं सुविधाओं इत्यादि के बारे सभी वार्डवासियों ने मिथुन वर्मा द्वारा किये गए अयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा की।

