काबुल,19अगस्त (प्रेस की ताकत डेस्क):अफगानिस्तान से भागकर संयुक्त अरब अमीरात पहुंचे अशरफ गनी ने बुधवार को एक वीडियो मैसेज जारी करके बताया है कि काबुल को तालिबान ने घेर लिया है और रक्तपात को रोकने के लिए वह देश को छोड़कर भाग गए। बताया जा रहा कि राष्ट्रपति अशरफ गनी अफगानिस्तान के सरकारी खजाने से 12 अरब रुपये लेकर फरार हो गए थे। अफगानिस्तान के निर्वासन में जीवन बिता रहे अशरफ गनी ने इन आरोपों पर अब सफाई दी है। अशरफ गनी ने कहा कि उन्हें काबुल को इतना जल्दी छोड़ना पड़ा कि वह अपने जूते तक नहीं पहन सके।