बद्धनी कलाँ, 7 दिसंबर (प्रेस की ताकत बयूरो)- यहाँ के गाँव रणियें में एक ब्याहता लड़की को ज़ालिम ससुराल की तरफ से बेरहमी के साथ पीटने और उस के माँ बाप के साथ हैरानीजनक काम करन का मामला सामने आया है। इस पर बद्धनी कलाँ पुलिस की तरफ से बड़ी कार्यवाही करते ब्याहता लड़की के ससुराल परिवार के 4जीवों ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया गया है। पता लगा है कर पीडित लड़की गाँव रणियों के पंचायत मैंबर ठेकेदार हरबंस सिंह के बेटे जैदीप सिंह के साथ विवाही हुई है और बीते कल जब उस की मारपीट हो रही थी तो उस ने अपने माँ बाप को फ़ोन कर दिया। जब उस के माता पिता अपनी बेटी के पास पहुँचे तो ठेकेदार हरबंस सिंह और उस के परिवारिक सदस्यों ने पीडित लड़की के माँ बाप को ही अपने घर में बंदी बना लिया, जिस को बाद में बद्धनी कलाँ पुलिस ने मौके पर पहुँच कर उन को बाहर निकाला। इस घटना सम्बन्धित पीडित लड़की कौमलप्रीत कौर बेटी सुखविन्दर सिंह निवासी बद्धनी कलों ने बताया कर उस का विवाह तकरीबन 7साल पहले जैदीप सिंह के साथ हुआ था। उस के दो बच्चे भी हैं परन्तु उस का पति जो कि नशो का आदी है, रोज़मर्रा की उस की मारपीट करता रहा है। कई बार दुखी हो कर वह अपने मायके घर भी आ चुकी है परन्तु पंचायतों में दोबारा गलती न करन की बात कह कर ससुराल वाले उसे घर ले जाते। बाद में फिर वही कुछ शुरू हो जाता था। पीड़ता ने बताया कि नशों की पूर्ति के लिए उस का पति जैदीप सिंह उसे मायके घर से पैसे लाने के लिए तंग -परेशान करता था। जब मैं मायके घर से पैसे नहीं लिया सकी तो तारीख़ 1दिसंबर को पूरी रात को मेरे पति ने मेरी बेरहमी के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। मैं काफ़ी कोलाहल पाया परन्तु किसी ने भी मुझे नहीं बचाया। जब अगले दिन प्रातःकाल मेरे माता -पिता अते दादी मेरे पास आए तो मेरे पति और सास, ससुर समेत ओर परिवारिक सदस्यों ने आपस में हम -परामर्श हो कर उन के साथ गाली -गलौच और धक्कामुक्की करनी शुरू कर दी। इतना ही नहीं, उन मेरे मायके को अपने घर में बंदी भी बना लिया, जिस उपरांत मेरे पिता वल्लों बंद कमरे अंदर से बद्धनी कलाँ पुलिस को इस बारे सूचित किया गया। इस पर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुँच कर बहुत मुश्किल के साथ मुझे और मेरे मायके को उन के चंगुल में से बाहर निकाला। इस के बाद मुझे इलाज के लिए सरकारी हस्पताल दाख़िल करवाया गया। पीडित लड़की ने कहा कर यदि पुलिस तुरंत न पहुँचती तो उस के ससुराल की तरफ से मेरे और मेरे माता -पिता का जानी नुक्सान भी किया जा सकता था। मामलो की जाँच कर रहे थानेदार दिलबाग सिंह ने बताया कि पीडित लड़की की तरफ से दिए गए बयानों के आधार पर जैदीप सिंह पुत्र हरबंस सिंह निवासी रणियें, हरबंस पुत्र भाग सिंह वाशी रणियें, जसवीर कौर पत्नी ठेकेदार हरबंस सिंह निवासी रणियें और वीरपाल कौर पत्नी तरसेम सिंह निवासी नेहाल सिंह वाला ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया गया है। थानेदार दिलबाग सिंह ने बताया कि दोषियों को काबू करन के लिए आगे वाली कार्यवाही अमल में लाई जा रही है और बहुत जल्द उन को काबू कर लिया जायेगा।