अम्बाला : श्रीकृष्ण कृपा गीता मंदिर, सैक्टर-8, अम्बाला शहर में भव्य सत्संग समारोह का आयोजन किया जा रहा है। तीन दिवसीय यह समारोह शुक्रवार 29 अप्रैल को आरम्भ होगा। जिसमें पहले एवं दूसरे दिन सत्संग एवं प्रवचन सांय 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक आयोजित होंगे। रविवार 1 मई को समापन दिवस पर सत्संग एवं प्रवचन सुबह 10 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होंगे। यह समारोह महन्त श्री खुशहाल दास जी महाराज गद्दी नशीन कलानौर (रोहतक) के सानिध्य में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी श्री सत् जीन्दा कल्याणा सेवक सभा अम्बाला के सदस्यों ने देते हुए बताया कि प्रतिदिन सत्संग एवं प्रवचन के उपरान्त भण्डारे का भी आयोजन किया जाएगा।
