छिंदवाड़ा(भगवानदीन साहू)- परम् पूज्य संत श्री आशारामजी बापू की प्रेरणा से इन दिनों जिले भर के सैकड़ों स्कूलों में जगह – जगह बाल संस्कार शिविरों का आयोजन सम्पन्न हो रहें हैं । जिससे विद्यार्थियों को स्वस्थ रहने , प्रसन्न रहने ,परीक्षा में अत्यधिक अंक अर्जित करने के जरूरी टिप्स दिए जा रहें हैं। आध्यात्मिक शिक्षा के बिना विद्यार्थियों का चहुंमुखी विकास सम्भव नहीं है । आध्यात्मिक शिक्षा और आधुनिक शिक्षा के समन्वय के कारण गुरुकुल की छात्रा खुशी कुकरेजा ने 12 th में देश के टॉप 10 में जगह बनाकर जिले को गौरान्वित किया है ।ऐसे अनगिनत उदाहरण है । इसी आध्यात्मिक ज्ञान से विद्यार्थियों को अवगत कराया जा रहा है। यह सेवा देश के 550 आश्रम 2200 समितियाँ और सैकड़ों गुरुकुल द्वारा रोजाना देश भर में की जा रही है। जिससे करोड़ों करोडों विद्यार्थी लाभांवित हो रहें हैं। सन 2015 में समिति के प्रवक्ता भगवानदीन साहू ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से व्यक्तिगत रूप से मिलकर इस सम्बंध में एक प्रार्थना पत्र दिया था। जिस पर माननीय मुख्यमंत्री ने पत्र क्रमांक 5402 / cms / pub / 2015 के माध्यम से 14 फरवरी को मातृ पितृ पूजन दिवस तथा नैतिक शिक्षा पर आधारित विद्यार्थी उज्ज्वल भविष्य निर्माण परीक्षा का आयोजन पूरे प्रदेश में हो आदेशित किया था । इस प्रशासनिक आदेश पर राज्य के सभी जिला कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी मदद कर रहें हैं। जिले में लगभग 5773 स्कूल हैं और लगभग 2 लाख 78 हजार विद्यार्थी अध्ययन रत हैं। सभी विद्यालय तक हमारी सनातन संस्कृति की गुरुकुल शिक्षा प्रणाली के ज्ञान से सभी को अवगत करवाने का सफल प्रयास किया जा रहा है। इस दैवीय कार्य में साध्वी रेखा बहन , साध्वी प्रतिमा बहन , खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , गुरूकुल की संचालिका दर्शना खट्टर ,देश व्यापी बाल संस्कार अभियान से जुड़े अवनीश शर्मा गुरूकुल छात्रा वास प्रभारी सोमनाथ पवार , युवा सेवा संघ के अध्यक्ष दीपक डोईफोड़े , सुजीत सूर्यवंशी , विशाल चवुत्रे , लिंगा ग्राम के सरपंच रूपेश कराडे , वरिष्ठ साधक नाम देव भोजने सुभाष इग्ले , आसोक कराडे , महिला समिति की सुमन डोईफोड़े , छाया सूर्यवंशी , पूनम मक्कड़ अपनी – अपनी सेवाए दे रहीं हैं।