जालंधर (पुलकित) : जालंधर में देर रात कुछ युवको ने गुंडागर्दी करते हुए एक घर में तोड़फोड़ कर दी। सीसीटीवी तस्वीरों में तेजधार हथियारो से लैस युवकों ने शिवसेना समाजवादी पंजाब के वाइस प्रधान के घर में तोड़फोड़ करते हुए वह से फरार हो गए, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
अनलॉक फेस 1 शुरू होने के बाद पंजाब में दिन-ब-दिन हालात खराब होते हुए नजर आ रहे हैं । पंजाब भर में हर रोज कोई ना कोई गुंडागर्दी की तस्वीर सामने आ ही जाती है । ऐसी ही तस्वीरें जालंधर के शहीद बाबू सिंह लाभ नगर के साथ लगते अमर नगर में देखने को मिली । जहां देर रात सफेद रंग की कार में आए कुछ तेजधार हथियारों से लैस गुंडा तत्व युवक एक लड़के के पीछे भागे । युवक ने अपने घर में घुस कर अपनी जान बचाई । हथियारों से लैस युवकों ने घर के शीशे खिड़कियां दरवाजे तक तोड़ डाले और वहां से सफेद रंग की कार में फरार हो गए । यह बताया जा रहा है कि जिस घर पर हमला हुआ शिवसेना समाजवादी के पंजाब के वाइस प्रधान के घर पर हुआ है । इस सारी घटना की सीसीटीवी तस्वीरें भी सामने आई हैं । जिसमें सफेद रंग की कार से उतरकर आए युवक एक लड़के के पीछे भागते हुए नजर आए और कुछ ही मिनट बाद वापस उसी कार में आकर बैठ कर वहां से फरार हो गए । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालातों का जायजा लेते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जालंधर थाना 1 एएसआई हीरा लाल ने बताया कि शिवसेना समाजवादी पंजाब के वाइस प्रधान के घर पर हमला हुआ है। उनके घर शीशे ओर खिड़किया तोड़ी गयी। उनका लड़का गोरी जो गली के बाहर खड़ा था उसे मारने के लिए सफेद रंग की सफारी गाड़ी में कुछ युवक खंडे और हथियार लेकर आए । जिसके बाद गोरी अपने घर पर आकर छिप गया ओर उसका बचाव हुआ। अमन लड़के की पहचान की जा रही है जो बस्तियों का रहने वाला है । जिस पर बनती कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
शिवसेना समाजवादी के पंजाब चेयरमैन नरेंद्र थापर ने बताया कि उनके वाइस प्रधान के घर पर हमला हुआ है जिसकी वह कड़ी निंदा करते हैं। प्रशासन कुंभकरण की नींद सोया हुआ है और गुंडा आंसर के ऊपर कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर रहा।उन्होंने बताया की वह पुलिस कमिश्नर से मिलेंगे और इस हमले की उनसे पूरी तरह कानूनी तौर पर कार्रवाई करवाने की मांग करेंगे कि दोबारा इन पर ऐसा कोई हमला ना हो सके।