- 90 डिग्री कोण से गेंद को घुमा कर बल्लेबाज का विकेट उखाड़ने का रखते थे मादा
अंबाला, 4 मार्च (Jagdeep Singh) : ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न का 52 साल की उम्र में हार्ट अटैक आने से निधन हो गया है। शेन वॉर्न को थाईलैंड में उनके विला में बेसुध पाया गया। डॉक्टर्स ने उन्हें बचाने की लाख कोशिश की, लेकिन वो उन्हें बचा नहीं पाए।
इस महान स्पिनर ने साल 1993 के एशेज के दौरान मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट में इंग्लैंड के माइक गेटिंग को जिस गेंद पर बोल्ड किया था, उसे क्रिकेट इतिहास की सर्वश्रेष्ठ गेंद कही जाती है। उस गेंद ने वॉर्न की जिंदगी बदल कर रख दी थी। वॉर्न ने कलाई की जादूगरी से अपने समय के लगभग सभी दिग्गजों को अपनी फिरकी के जाल में फंसाया। वॉर्न ने अपने 145 मैचों के टेस्ट करियर में 708 विकेट चटकाए, जो मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट) के बाद टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक हैं।