छिंदवाड़ा(भगवानदीन साहू)- सँस्कृत पुस्तकोन्नति सभा द्वारा संचालित संत श्री आशारामजी गौशाला द्वारा राम नवमी के पावन पर्व पर हिन्दू उत्सव समिति की विशाल रैली में सम्मिलित भक्तों को निःशुल्क छाछ का वितरण कर आम लोगों को गर्मी से राहत दिलाई । आयुर्वेद में छाछ एक औषधि पेय है । यह पेट के बहुत सारे रोगों से भी मुक्ति दिलाती है । साधकों ने मान सरोवर काम्प्लेक्स में विशाल टेंट लगाकर सभी भक्तों एवं श्रद्धालुओं को बड़ी श्रद्धा भाव से छाछ का सेवन करवाया । आज लगभग 17 हजार से अधिक भक्तों ने छाछ का लाभ लिया । सद्गुरु कृपा मोबाईल एवं छिंदवाड़ा मोबाईल एसोसिएशन का योगदान सराहनीय रहा । आज गुरुकुल में साध्वी प्रतिमा बहन का सत्संग भी सम्पन हुआ। साध्वी बहन ने सभी विद्यार्थियों को प्रभु श्रीरामचन्द्र जी के आदर्श जीवन चित्रण से अवगत करवाया साथ ही परीक्षा में कैसे अत्यधिक अंक लायें एवं हमेशा स्वस्थ और प्रसन्न रहने के टिप्स प्रदान किये। इस दैवीय कार्य में खजरी गौशाला के संचालक जयराम भाई , समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर , युवा सेवा संघ के अध्यक्ष दीपक दोईफोड़े , विशाल चवुत्रे , नितिन दोईफोड़े ,अंकित ठाकरे , M.R. पराडकर , सुजीत सूर्यवंशी , धनाराम सनोडिया ,राज कुमार पंडोले सचिन शास्त्री , हरशुल रघुवंशी ने अपनी-अपनी सेवाएं दी।