अम्बाला : हरियाणा सेवा निवृत (एडिड स्कूल) स्कूल अध्यापक कल्याण संघ (पंजीकृत) की एक बैठक प्रान्तीय प्रधान कुन्दन लाल अरोड़ा की अध्यक्षता में जीन्द हाऊस अम्बाला शहर स्थित सत्य साईं सेवा केन्द्र में सम्पन्न हुई। इसमें विशेष रूप से पेंशन वित्तरण प्रणाली पर चर्चा हुई। अधिकतर जिलों में पिछले तीन मास से पैंशन का भुगतान नहीं हुआ है। जिसके परिणाम स्वरूप जीवन निर्वाह करना अति कठिन हो गया है, जब जिला शिक्षा अधिकारियों से पेंशन की मांग की तो उन्होंने कहा कि पेंशन का बजट समाप्त हो गया है जिससे पेंशन का भुगतान नहीं हो सकता। इस पर प्रान्तीय प्रधान कुन्दन लाल अरोड़ा ने सरकार से मांग की कि इस बजट सिस्टम को समाप्त करके इन स्कूलों से सरकारी स्कूलों में समायोजित कर्मचारियों की भान्ति हमारी पेंशन का भुगतान ए.जी. प्रणाली से किया जाए। जिससे पेंशनधारियों को हर मास की पहली तारीख को भुगतान हो जाएगा। जहां इससे पेंशनधारियों को लाभ होगा वहीं सरकार को भी अत्याधिक आर्थिक लाभ होगा। ऐसा करने से निदेशालय तथा जिला स्तर पर अलग से सैल बनाकर कर्मचारियों की नियुक्ति नहीं करनी पड़ेगी। अरोड़ा ने कहा कि जबकि इन स्कूलों से सरकारी स्कूलों में समायोजित कर्मचारियों का वेतन और पेंशन का भुगतान एजी प्रणाली से भुगतान की 18 अगस्त 21 को अधिसूचना जारी कर दी है तो ऐसे में हमें इससे वंचित रखना अन्याय होगा। उन्होंने आशा प्रकट की कि सरकार इस पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करके जल्द इसे लागू करेगी।