गुरसराय, झांसी(डा पुष्पेंद्र सिंह चौहान)-जगदीश सिंह यादव नंदकिशोर मोदी महाविद्यालय तेरहवें स्थापना दिवस के अवसर पर बसंत पंचमी के शुभ दिन आज पांच कुंडीय गायत्री यज्ञ एवं मां सरस्वती का पूजन अर्चन किया गया कार्यक्रम में सर्वप्रथम देवाराधना के साथ यज्ञ में गायत्री मंत्र सरस्वती मंत्र की आहुतियां डाली गई। कार्यक्रम के समापन सत्र में महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ सी. बी. सिंह ने कहा कि भारत अपनी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक शक्ति के कारण विश्व गुरु कहा जाता है इसलिए हम सब प्रतिवर्ष विश्व मंगल की कामना के साथ मां गायत्री यज्ञ कराते हैं उन्होंने सभी से लोकतंत्र को मजबूत बनाने का आवाहन करते हुए जाति धर्म से ऊपर उठकर मतदान करने का आग्रह किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर पी.एस. यादव ने कहा कि 13 वर्षों की गौरवपूर्ण यात्रा में महाविद्यालय में कई नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं महाविद्यालय को मानसिक स्वास्थ्य माह में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए राज्य स्तर से पुरस्कृत भी किया गया है। यज्ञ के इस भव्य कार्यक्रम को सतीश चौरसिया अलग शर्मा एवं गायत्री परिवार के लोगों ने संपन्न कराया कार्यक्रम में महाविद्यालय के उपप्राचार्य डॉ पुष्पेंद्र सिंह चौहान अनूप अवस्थी डॉक्टर अखिलेश विक्रम राम नरेश यादव कृष्ण कुमार जय सिंह प्रतिज्ञा गुप्ता रश्मि गुप्ता शुभा दुबे जगदेव सिंह चंद्र भूषण पटेल दर्शन पटेल राजीव राष्ट्रीय सेवा योजना टोली नायक पलक रायकवार पारस मोहिनी कुशवाहा सहित महाविद्यालय के ऊर्जावान छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।