छिंदवाड़ा(भगवानदीन साहू)-उच्च शिक्षा एवं उत्तम संस्कार के लिए ख्याति प्राप्त संत श्री आशारामजी गुरुकुल में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदेश भाजपा महामंत्री एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कन्हईराम रघुवंशी ने ध्वजारोहण किया । रघुवंशी जी ने भारतीय संविधान एवं गुरुकुल शिक्षा प्रणाली के महत्व से अवगत कराया । विद्यार्थियों में अच्छे संस्कारों का सिंचन गुरुकुल शिक्षा प्रणाली से ही सम्भव है । शिक्षक- शिक्षिकाओं द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत गीत एवं भाषण की प्रस्तुति दी गई । कार्यक्रम में अहमदाबाद आश्रम से आये लक्ष्मीकांत द्विवेदी , खजरी आश्रम के जयराम भाई , समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर , प्राचार्य विवेक शर्मा , छात्रावास प्रभारी राजकुमार भाई , सुशील सिंह परिहार , एवं समस्त शिक्षण स्टॉफ़ मुख्य रूप से उपस्थित थे।
प्रवक्ता:-
भगवानदीन साहू
सन्त श्री आशारामजी गुरुकुल , छिंदवाड़ा (म.प्र.) 480001
मो. 9303216892