गुरसराय, झांसी(डा पुष्पेंद्र सिंह चौहान)-देश के 73 में गणतंत्र दिवस के अवसर पर कल युवा सेवा संघ गुरसराय झांसी के तत्वावधान में झंडारोहण कार्यक्रम किया गया केसवेंद्र प्रताप सिंह के संयोजन में हुए इस कार्यक्रम में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस अवसर पर युवा सेवा संघ के समस्त युवाओं ने पूज्य संत श्री आसाराम जी बापू के वचनों पर आधारित संस्कार सरिता, बाल संस्कार, हे वीर आगे बढ़ो, हम भारत के लाल हैं, तू गुलाब होकर महक, दिव्य प्रेरणा प्रकाश इत्यादि सद ग्रंथों का युवाओं में वितरण एवं प्रचार प्रसार करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर संत श्री आसाराम जी बापू ने ऑडियो सत्संग के माध्यम से सभी युवाओं से कहा कि सदाचरण निर्भयता की कुंजी है एवं “परदरेसु मातृवत पर द्रव्येसु लोस्टवत”के भाव रखने से संयम से युवावस्था में विवेक वैराग्य रखने से कोई भी युवान अपने परम लक्ष्य आत्मसाक्षात्कार को उपलब्ध हो सकता है फिर राष्ट्र तो क्या उसके द्वारा संपूर्ण विश्व का कल्याण होने लगेगा। सभी युवाओं ने बापू जी के संकल्प में अपना संकल्प मिलाते हुए भारत को विश्व गुरु बनाने का संकल्प लिया कार्यक्रम में ऋषभ सुभाष विश्वेंद्र जय सिंह सहित समस्त युवा शक्ति उपस्थित रही।