पटियाला, 1 दिसम्बर (प्रेस की ताकत बयूरो)- शिव सेना हिंदुस्तान की धार्मिक शाखा श्री राम हनुमान सेवा दल जो कि लगातार 14 वर्षों से प्रत्येक मंगलवार श्री हनुमान चालीसा जी का पाठ श्री काली माता मंदिर के प्रांगण में विधि विधान से किया जाता है। इस मंगलवार को भी प्रत्येक मंगलवार की तरह श्री हनुमान चालीसा का पाठ तथा प्रभु संकीर्तन किया गया। इस बार व्यासपीठ पर विराजमान प्रसिद्ध भजन गायक श्री रमेश मिश्रा जी एवं हरि प्रमोद जी ने अपने भजनों के माध्यम से बताया कि अंधेरा नाम की कोई चीज नहीं है यह सिर्फ प्रकाश की अनुपस्थिति है अगर प्रकाश हो तो अंधेरा कभी आता ही नहीं इसलिए हमेशा कोशिश करें कि प्रकाश मई बना करके रखें ताकि अंधेरा आने की कोई आशंका ना रहे इसी तरह समस्या नाम की कोई चीज नहीं है यह सिर्फ समाधान खोजने के लिए एक विचार का अभाव है समस्या तब आती है जब हमें कोई समाधान नहीं मिलता इसलिए समाधान यदि मिल जाए तो समस्या का आने का कोई मतलब ही नहीं बनता दिल की धड़कन से एहसास तुम्हारा होता है थामें कोई हाथ तो वह हाथ प्रभु तुम्हारा होता है चलती है हवाएं तो वह प्यार तुम्हारा होता है मेरे बजरंगी हनुमान जी अब तो हर बात में जिक्र तुम्हारा होता है
अर्थ हे प्रभु हनुमान जी जो मेरी सांसे भी चल रही है वह भी आपकी ही कृपा से चल रही हैं आपका आशीर्वाद अगर मेरे सिर पर हो तो मुझे किसी से कोई डर नहीं है ऐसी प्रार्थना करते रहें और प्रभु श्री हनुमान जी का गुणगान करते रहे क्योंकि कलयुग में श्री हनुमान जी की भक्ति एक ऐसी भक्ति है जो आपको हर परेशानी से और हर दिक्कत से निकाल सकती है इसलिए हनुमान जी का नाम जप सिमरन और हनुमान चालीसा का नित्य नियम पाठ करें कहते हैं कि नाम और पतंग जितनी ऊंचाई पर होते हैं काटने वालों की संख्या उतनी ही अधिक होती है परंतु आपको कभी भी उन से डरना नहीं, क्योंकि जिसके सिर पर बजरंगबली हनुमान का हाथ होता है उसे किसी भी बात का डर नहीं होता है।इस बार श्री पवन गुप्ता जी जो श्री राम जन्म भूमि अयोध्या जी की यात्रा पर गए थे उनके द्वारा लाए गए श्री राम मंदिर के प्रसाद को सभी भक्तो में बाटा गया।जिसे सभी भक्तो ने बड़ी श्रद्धा से प्राप्त किया।
इस अवसर पर शिव सेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय प्रमुख एवम श्री राम हनुमान सेवा दल के राष्ट्रीय चेयरमैन श्री पवन कुमार गुप्ता श्री सनातन धर्म प्रचारक सेना के जिला अध्यक्ष पंडित बद्री प्रसाद शास्त्री तथा श्री राम हनुमान सेवा दल के सभी पदाधिकारी जगदीश रायका पंजाब चेयरमैन श्री राम हनुमान सेवा दल, श्री श्रीचंद् शर्मा खजांची , श्री रमेश कंबोज ,श्री हरि प्रमोद, गुड्डू ,राजकुमार बिट्टू ,प्रकाश ,पप्पू , देवी प्रसाद ,महिला शाखा , जिला प्रधान श्रीमती वर्षा रानी श्रीमती सुमन रानी श्रीमती शीला देवी ,श्रीमती सुनीता रानी , श्रीमती रक्षा देवी रानू देवी , रजत कुमार श्री हनुमान सेवा दल के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।