Web Desk-Harsimranjit Kaur
चंडीगढ़, 21 अक्तूबर (प्रेस की ताकत ब्यूरो)- पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने 26 और 27 अक्तूबर, 2021 को करवाए जा रहे ‘प्रगतिशील पंजाब निवेश सम्मेलन’ की तैयारियों का जायज़ा लिया। उन्होंने सम्मेलन के साथ जुड़े सभी पक्षों ख़ासकर पंजाब ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन को आदेश दिए कि औद्योगिक प्रगति के प्रति राज्य की कारगर पहुँच को यकीनी बनाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जायेगी। मुख्यमंत्री ने देशभर के औद्योगिक दिग्गजों से पंजाब में अपने यूनिट स्थापित करके निवेश अनुकूल सुविधाओं और रियायतों का लाभ उठाने का आह्वान किया है।
यह भी पढ़े: बढ़ता जा रहा है डेंगू का कहर, 527 मामलों की पुशटी
मुख्यमंत्री को जानकारी देते हुए ‘निवेश पंजाब’ के सी.ई.ओ. रजत अग्रवाल ने कहा कि ‘बिज़नेस फर्स्ट’ की नीति के अंतर्गत पंजाब ने सही मायनों में कारोबार को सुखद माहौल मुहैया करवाने की पहुँच अपनाई जहाँ कारोबार चलाने की पूर्ण आज़ादी है और सरकार सिर्फ़ सुविधाएं प्रदान किये जाने के तौर पर अपनी भूमिका निभाती है। सी.ई.ओ. ने कहा, ‘‘पंजाब सरकार राज्य में सुखद और स्थिर माहौल प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है जिससे औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ-साथ उचित औद्योगिक अवसर मुहैया करवाए जा सकें।