पटियाला (प्रेस की ताकत न्यूज ब्यूरो): पटियाला के थाना जुल्का इलाके में पैसे का नशा इस कदर हावी हो गया कि स्कूटी पर जा रही शादीशुदा महिला कांस्टेबल का पीछा करते हुए अमीरजादा उसे अपनी गर्लफ्रेंड बनने की कमेंटबाजी करने लगा।
पीड़ित महिला पुलिस कर्मी रोजाना की तरह से 1 जुलाई को भी ड्यूटी जा रही थी। गांव मशींगन वाली रोड पर पटियाला नंबर की एक कार में सवार अमीरजादे ने स्कूटी का पीछा किया। पहले तो महिला पुलिस कर्मी ने करीब 45 वर्षीय व्यक्ति को नजरअंदाज कर दिया लेकिन कार सवार आरोपित ने पीछा करना नहीं छोड़ा और एक किलोमीटर तक पीछा करता रहा। अमीरजादे अधेड़ व्यक्ति की इस हरकत को देखते हुए महिला पुलिस कर्मी ने सुधरने की फटकार लगाई तो आरोपित बोला कि वह तो उसे गर्लफ्रेंड बनाने का इच्छुक है। मामला हद से बाहर होता देख महिला पुलिस कर्मी ने स्कूटी रोककर कार की फोटो खींच पुलिस अधिकारियों को शिकायत की।
जिसके बाद महिला पुलिस कर्मी ने स्कूटी रोक कार की तस्वीर खींचते हुए पुलिस थाने को सूचित किया। खुद को फंसता देख अमीरजादा कार सवार मौके से फरार हो गया लेकिन पुलिस ने इस मामले में आरोपी मलकीत सिंह निवासी डेरा सवाई सिंह वाला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। महिला पुलिस कर्मी पीड़ित युवती शादीशुदा है तथा पंजाब पुलिस में थाना जुल्का में कांस्टेबल पद पर तैनात है।
मामले की पुष्टि करते हुए थाना जुल्का इंचार्ज गुरमुख सिंह ने कहा कि फिलहाल आरोपित फरार है। जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।