गुरसराय, झांसी( डॉ पुष्पेंद्र सिंह चौहान)-संत श्री आसाराम जी बापू की पावन प्रेरणा से विगत एक दशक से 14 फरवरी को मातृ पितृ पूजन दिवस के रूप में मनाने का अभियान विश्व भर में किया जाता है इसी क्रम में झांसी आश्रम की बहनों द्वारा झांसी नगर में मंदिरों कॉलोनियों में मातृ पितृ पूजन के कार्यक्रम संपन्न कराए जा रहे हैं आज पंचवटी झांसी में बहन रामदेवी के यहां भव्य मातृ पितृ पूजन का आयोजन किया गया बच्चों ने पूर्णता शास्त्रीय विधि-विधान से अपने अपने माता-पिता का पूजन किया और 14 फरवरी को मातृ पितृ पूजन दिवस मनाने का संकल्प लिया इस अवसर पर संत श्री आसाराम जी बापू ने वीडियो सत्संग के माध्यम से बताया कि प्रेम पवित्र होता है लेकिन पश्चिमी देशों में वासना की प्रधानता के कारण 28 विकसित देशों में हर साल 13 से 19 वर्ष की बारह लाख पचास हजार किशोरिया गर्भवती हो जाती है उन्होंने इनोसेंटी रिपोर्ट कार्ड का हवाला देते हुए कहाकि अमेरिका में हर साल चार लाख चौरानवे हजार अनाथ बच्चे जन्म लेते हैं और तीस लाख किशोर किशोरियों यौन रोगों के शिकार होते हैं। संस्कार सिंचन का यह कार्यक्रम में प्रीति कुशवाहा द्वारा संचालित किया गया।