छिंदवाड़ा(सुशील सिंह परिहार)-एकात्म मानववाद के प्रणेता जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती वार्ड क्रमांक 41 के चारों मतदान केंद्रों में राजराजेश्वरी मंदिर शक्तिनगर, शिव मंदिर चौकसे कॉलोनी , पंचशील नगर एवं साउथ सिविल लाइन में मनाई गई जिसमें भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय झांझरी पार्षद योगिता गेडाम पूर्व पार्षद किरण श्रीवास्तव ,राजेश भोयर भगवत सिंह विर्क ,दीपू ठाकुर संपत काले अमित श्रीवास्तव आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे
