बाड़मेर जिले के मंडापुरा क्षेत्र में शराब ठेकों की मनमानी खुलेआम देखी जा सकती है, यघपी सरकारी नियमानुसार रात 8 बजे बाद शराब बेचना मना है लेकिन 8 के बाद शराब और महंगे दाम पर बेची जा रही है, ओवरटाईम और ओवररेट के बाद अगर कोई इनसे सवाल पूछ ले तो धमकाने और डराने से भी ये लोग बाज नहीं आते। सवाल यह उठता है कि क्या जिला पुलिस को इन सब का ज्ञान नहीं ? क्या आबकारी विभाग बेखबर है ? जाहिर है नहीं पुलिस की शय में शराब माफियाओं की ये मनमानी खुले आम देखी जा सकती है। मंडापुरा पचपदरा रिफायनरी रोड़ पर स्थित इस शराब की दुकान पर रात 8 बजे के बाद 135 रूपये वाली बीयर 160 रूपये में धडडले से बेची जा रही है, और इस पर जब सवाल उठाया जाता है तो चाहे ग्राहक हो या पत्रकार उसे धमकाने से भी ये शराब माफीया पीछे नहीं हटते। गा्रहक यदि कुछ पूछ ले तो बदसलूकी की जाती है जो इस विडियो में साफ नजर आ रहा है बात सिर्फ बदसलुकी पर खत्म भी नहीं होती बल्कि धमकी भी दे दी जाती है। आपकों बता दें मंडापुरा पचपदरा रिफायनरी रोड़ पर शराब व्यापारीयों की मनमानी खुले तौर पर देखी जा सकती है।