हमारे देश की आज़ादी के ऐतिहासिक 74 साल पूरे होने और सबसे बड़े लोकतंत्र और दुनिया की अग्रणी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरे भारत के लिए मैं भारत के लोगों खास करके पंजाब और चंडीगढ़ को दिल से बधाई देता हूं।
आज, हम उन सभी बलिदानों, समर्पित नेताओं और देशभगतों को दिल से श्रद्धांजलि देते हैं जिन्होंने अपनी सारी जि़ंदगी आज़ादी के लिए संघर्ष किया। हम अपनी सेना के बहादुरों को भी श्रद्धांजलि देते हैं जिन्होंने देश की अखंडता और सरहदों की रक्षा करते हुये अपनी जानें न्यौछावर कर दीं।
देश की आज़ादी के लिए पंजाब का मूल्यवान योगदान दुनिया के इतिहास में अतुलनीय है। महान योद्धा शहीद भगत सिंह, लाला लाजपत राय, शहीद ऊधम सिंह, करतार सिंह सराभा, दीवान सिंह कालेपानी और अन्य बहुत जिन्होंने अपने ख़ून की हर बूंद देश के लिए बहायी और जेलों में बंद रहे, हम सभी के लिए एक समृद्ध विरासत छोड़ गए हैं, जो अपनी मातृ भूमि के लिए प्यार और सम्मान की मांग करते हैं। इसके अलावा भारत की शान और आज़ादी को सुरक्षित रखने की दृढ़ वचनबद्धता की भी माँग करती है।
पंजाब और यहां के लोगों के सराहनीय योगदान को याद करना बहुत गर्व वाली बात है, जिन्होंने आज़ादी लेने के लिए बहादुरी और दृढ़ता के जौहर दिखाए। हमारे राज्य और क्षेत्र के विकास के लिए इस क्षेत्र में शान्ति और सदभावना बहुत जरुरी है। पंजाब और चंडीगढ़ के बहादुर और मेहनती लोग अपनी प्यार-भावना, मानवता और उदारता के लिए जाने जाते हैं। यह हमारे महान गुरूओं के उपदेश और दिखाए गये रास्ते के अनुसार शांति, भाईचारे और एकता बनाये रखने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।
पंजाब सरकार ने मलेरकोटला को राज्य का एक और जि़ला घोषित किया है। 23वां जि़ला बहुत बड़ी ऐतिहासिक महत्ता रखता है ; जि़ला प्रशासनिक कंपलैक्स के लिए उचित जगह जल्दी ही स्थापित की जा रही है।
इसी तरह चंडीगढ़ प्रशासन भी भयानक कोरोना वायरस से बड़ी जंग लड़ रहा है और स्थिति से निपटने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। भारत सरकार के गृह और स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार चंडीगढ़ और इसके आसपास की स्थितियों का जायज़ा लेने के लिए वीडियो कान्फ्ऱेंसों के द्वारा नियमित समीक्षा बैठकें की जा रही हैं। चंडीगढ़ की तीनों ही मैडीकल संस्थाएं प्रशासन के साथ पूरे तालमेल से काम कर रही हैं और उनको निर्देश दिया गया है कि वह सह-रोगों वाले मरीज़ों की विशेष देखभाल करें और यह यकीनी बनाएं कि मौतों की संख्या घटाई जाये। महामारी के इतने कठिन समय के दौरान चंडीगढ़ में सभी के लिए भोजन यकीनी बनाने के लिए मैं ग़ैर-सरकारी संगठनों, वी.ओज़, राजनैतिक और धार्मिक संस्थाओं का धन्यवाद करता हूँ। समय पर कार्यवाही, सख्त नियंत्रण, क्विक रिस्पांस टीमों की स्थापना और सिविल, सुरक्षा की भागीदारी कोरोना वायरस के विरुद्ध हमारी निरंतर लड़ाई का अटूट हिस्सा रहा है।
भारत के माननीय प्रधानमंत्री, श्री नरेंद्र मोदी, एक गतिशील, समर्पित और मजबूत इरादा वाला नेता हैं, जो एक अरब से अधिक लोगों की इच्छाओं और उम्मीदों की अगुवाई करते हैं। आओ, हम भारत को विकसित करने के लिए वचनबद्ध रहें।
पिछले पांच सालों के दौरान चंडीगढ़ में कई लोक-प्रमुख स्कीमें और प्रोग्राम आरंभ किए गए और मुकम्मल भी किये गए। कजौली वाटर वक्र्स फेज़-5 और 6 वाटर लाईनज़ का नींव पत्थर अक्तूबर 2016 में रखा गया था और 2019 में कमिशनड हुआ जो 29 एम.जी.डी अतिरिक्त पानी मुहैया करवाता है, 2017 में कलाम एक्सप्रेस पहलकदमी, पिछड़े बच्चों के लिए डा. बी.आर. अम्बेडकर स्कूल, स्मार्ट सिटी मिशन के अधीन शुरू किये विभिन्न प्रोजैक्ट, पी.जी.आई.एम.ई.आर. में बहुमंजली 300 बिस्तरों वाली सरां का उद्घाटन, स्पोर्टस कंपलैकसों में लगभग सभी खेलों के खिलाडिय़ों को विश्व स्तरीय सहूलतें, अपनी किस्म की पहली देजावू मल्टी डिवाइस हैल्थ एप की शुरूआत की, कंजरवेशन एंड मैनेजमेंट नियम के अधीन सुखना लेक वैटलैंड घोषित, मलोआ में ई.डब्ल्यू.एस. के लिए 4965 निवास यूनिटों का उद्घाटन, पी.एम के आत्म-निर्भर निधी स्कीम को लागू करने वाले शहर के विक्रेताओं के लिए आत्म-निर्भर भारत अभियान की शुरूआत, पब्लिक अफेअर्स दर्जाबंदी 2020 में बेस्ट गर्वनड यूटी (सर्वश्रेष्ठ शासित यू.टी.) के लिये पब्लिक अफेअर्स सेंटर अवार्ड प्राप्त किया
चंडीगढ़ ने शिशु मृत्यु दर (आईएमआर) आदि में कमी लाने के लिये प्रथम स्थान (केंद्र शासित प्रदेशों में) पर आने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किया है।
चंडीगढ़ के लिए गर्व वाली बात हैं जब माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के अपने एक कड़ी में शहर के चने भटूरे विक्रेता संजय राणा के बारे जिक्र किया जिन्होंने टीकाकरण करवाने वालों को मुफ़्त ‘चने भटूरे’ देकर टीकाकरण संबंधी जागरूकता फैलाने में उनके नम्र योगदान को सराहा। हमारे लोगों के खुलदिली को बहुत दूर-दूर तक जाना जाता है।
मैं, चंडीगढ़ और पंजाब के लोगों, सिविल और पुलिस अधिकारियों, पूर्व सैनिकों, नौजवानों, डाक्टरों, विद्वानों, बुद्धिजीवियों, ग़ैर-सरकारी संगठनों, स्वै-सेवीं संगठनों और मीडिया को हमारे देश को नयी ऊँचाईयों पर ले जाने और नयी ऊर्जा, जोश के लिए संकल्प लेने का न्योता देता हूं। आओ, इस मौके पर अपने देश के हितों को सबसे ऊपर रखते हुए ईमानदारी, वचनबद्धता, श्रद्धा और समर्पण के साथ अपने फर्जों को साझा तौर पर सख्त मेहनत करने के अपने वायदे को निभाएं।
मैं, एक बार फिर आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की बहुत -बहुत बधाई देता हूं।
धन्यवाद,
जय हिन्द।