नई दिल्ली, 11 दिसम्बर (प्रेस की ताकत बयूरो)- देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के नये रूप ओमीक्रोन का एक ओर मामला सामने आया है। जिम्बाब्वे के एक व्यक्ति के ओमीक्रोन वायरस के साथ संक्रमित होने की पुशटी हुई है। दिल्ली में ओमीक्रोन वायरस की समीपता का यह दूसरा मामला है। इस से पहले तन्जानिया के एक यात्री में ओमीक्रोन वायरस की पुशटी हो चुक्की है। ओमीक्रोन वायरस के साथ संक्रमित दूसरे व्यक्ति को दिल्ली के लोकनायक जय प्रकाश नारायण हस्पताल में भरती करवाया गया है, जहाँ उस का इलाज चल रहा है।