गुरसराय,झांसी(डॉ पुष्पेंद्र सिंह चौहान)-नीरज चोपड़ा जी द्वारा देश को स्वर्ण पदक दिलाने के लिए आज इस उपलब्धि के शुभ अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् नगर इकाई गुरसरांय के कार्यकर्ताओ द्वारा तालाब माता मंदिर पर प्रोत्साहन व आभार हेतु तिरंगा झंडा फहराया गया व कार्यकर्ताओ द्वारा आपस मे एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी | तथा कार्यकर्ताओ के द्वारा भारत माता की जय ,वंदेमातरम् ,भारत बिजयी भव: आदि नारो के जोर जोर से उद्धघोष लगाये गये l व नगर अध्यक्ष पुष्पेन्द्र चौहान ने कहा l यह हम सभी भारत वासियो के लिए बहुत गर्व की बात है ! कि नीरज चौपड़ा द्वारा जैवलिन थ्रो मे भारत मे पहला स्वर्ण पदक आया ! व नगर मंत्री हरिशचंद्र नायक ने कहा कि भारत मे पहला स्वर्ण पदक आना यह पूरे भारत वर्ष की उपलब्धि है इस पर हम सभी भारत वासियो को गर्व होना चाहिये तथा नगर सह मंत्री दीक्षा तिवारी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद सदैव खिलाड़ियों का अभिवादन करती हैl इस मौके पर नगर अध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह चौहान , नगर मंत्री हरिशचंद्र नायक ,तहसील संयोजक नवनीत सोनी ,नगर सहमंत्री दीक्षा तिवारी ,प्रेरणा अड़जरिया, सोनी , पलक नायक ,मानसी शर्मा ,काजल ,हैप्पी पटवा सहित विद्यार्थी परिषद के कई कार्यकर्तागण मौजूद रहे l