फरीदकोट, 20 दिसंबर 2021, (प्रेस की ताकत ब्यूरो)-
पंजाब प्रदेश कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू आज बहबल कलाँ पहुँचे। बहबल कलाँ में नवजोत सिद्धू ने धरने पर बैठे मृतक कृष्ण भगवान के पुत्र सुखराज सिंह के साथ मुलाकात की। बेअदबी कांड में मारे गए मृतक कृष्ण भगवान के पुत्र सुखराज सिंह की तरफ से धरना लगा कर इंसाफ़ की माँग की जा रही है। इस दौरान धरने पर बैठे सुखराज ने नवजोत सिद्धू को सवाल किया कि आप पिछले 3महीने से क्या किया? इस दौरान नवजोत ने कहा कि मुझे इस सम्बन्ध में कोई फ़ैसले लेने की ताकत मिले तो मैं एक दिन में इस मामले का इंसाफ़ करूँ। इस सम्बन्ध में व्यवस्था को जवाब देना पड़ेगा।
धरने पर बैठे लोगों ने नवजोत सिद्धू को कई सवाल किये। उन्होंने कहा कि अब फिर मतदान आ गई हैं और अब फिर बेअदबियों का इंसाफ़ दिलाने के झूठे वायदे राजनैतिक पार्टियाँ की तरफ से किये जा रहे हैं। पहले वाली सरकार ने भी इंसाफ़ दिलाने की बात की थी परन्तु किसी ने हमें कोई इंसाफ़ नहीं दिया। इस दौरान नवजोत सिद्धू ने कहा कि बेअदबी के मुद्दे को ले कर पंजाब के लोगों के 2-3मुख्य मंत्रियों को नीचे उतार दिया है। बहबल कलाँ में हुई साहब श्री गुरु ग्रंथ साहब की बेअदबी और गोलीकांड को ले कर पीडित लोगों की तरफ से धरना लगाया गया है।
इस दौरान नवजोत सिद्धू ने कहा कि मैं आपको समर्थन देने आया हूँ और आपके साथ हैं। नवजोत सिद्धू मरता मर जायेगा परन्तु वह कभी झूठ का साथ नहीं देगा। मुझे फ़ैसले लेने की ताकत मिले तो मैं एक दिन में इंसाफ़ करूँ। मुझे अब तक इतनी ताकत ही नहीं मिली कि मैं लोगों की आवाज़ बुलंद करूँ। मैं आपको समर्थन देने आया हूँ। नवजोत ने कहा कि मैं सरकार से अपील करता हूँ कि वह इस नौजवान को नौकरी दे।