बाड़मेर जिले के बालोतरा नगरपरिषद के कांजी हाउस में लगभग 126 गायों की मौत के मामले में गिरफ्तार करने की मांग] सभापति को इस्तीफा दिलाने की मांग को लेकर एसडीम ऑफिस जाकर ज्ञापन दिया और 3 दिन का अल्टीमेटम देकर मांग की कि अगर 3 दिन में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं होती है तो बालोतरा बंद का आह्वान करेंगे और गौ भक्त सड़कों पर आएंगे, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता थानसिंह डोली ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि बालोतरा गो हत्यारो के खिलाफ कार्यवाई नही हुई तो बालोतरा बन्द का आह्वान किया जायेगा। इस मामले में शिवसेना के जबरसिंह ने बताया कि की गो माता के नाम पर राजनीति करने वाले साधु संत और राजनीतिक पार्टियां ओर फर्जी गो सेवक अब गो हत्यारो के खिलाफ क्यों नही बोल रहे है क्यों धर्म नगरी बालोतरा को कलंकित कर रहे है। इस दौरान गणपत जाणी जब्बर सिंह सोढ़ा कुलदीप सिंह सोढ़ा जगदीश सिंह फोगेरा महेन्द्र राजपुरोहित चिरंजीव पालीवाल सुशील वैष्णव भंवर लाल मेघवाल लेख राज प्रजापत वीरबल गोदारा मौजूद रहे। धरने पर बैठे गौभक्तों ने प्रशासन से लीपापोती ना कर वास्तिविक जांच कर आरोपियों को सजा देने की मांग की है। जबरसिंह सोढ़ा ने कहा कि दोषियों के विरूद्ध गौ हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए और समुचित विधिक कार्यवाही की जाये जिससे की भविष्य मंे पुनः इस प्रकार के कृत्य की पुनरावृति ना हो
