पचंकूला 10 मार्च (विजेश शर्मा ) :-बीती 06 मार्च की रात को कैफे रैस्ट्रोंरेंट में हुये लडाई झगडा मारपिटाई के मामलें में 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार किए गये आरोपियो की पहचान कर्ण शर्मा पुत्र संदीप शर्मा वासी खन्ना लुधियाना हाल किरायेदार सैक्टर 23 पचंकूला, शिवम शर्मा पुत्र राकेश कुमार वासी नकोदर जिला जांलधर पंजाब हाल गाँव रायपुर खुर्द चण्डीमन्दिर तथा मानव नरुला पुत्र स्व . विजय कुमार वासी सैक्टर 19 पचंकूला के रुप में हुई ।
इस बारे जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता गौरव सिकरी पुत्र श्री चन्द्र देव शिकरी वासी सैक्टर 11 पंचकूला ने थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि वह अपने दोस्तो के साथ मरीना बे मोरनी रोड पर स्थित कैफे/बॉर में दिनांक 05 मार्च व 06 मार्च की रात्रि को जन्मदिन की पार्टी में शामिल हुआ था और पार्टी चल रही थी तभी उसी दौरान कैफें में चल रही पार्टी के दौरान कैफे के परिचारको नें मेहमानों को आगे की पार्टी के लिए अपना हॉल रुप में स्थानरित कर दिया । पार्टी चलते समय दो पार्टी से मेहमान वाशरुम के लिए गये तो वहा पर मेहमानों को जाने से रोक दिया और मेहमानों के साथ बतमीजी की औऱ मेहमानो को धक्का दे दिया जिससे उनको चोटे पहुँची और शिकायतकर्ता व उसके साथियों के धक्का देने कारण पुछा लेकिन इसके बाद युवको ने शिकायतकर्ता व उसके साथियो के साथ लडाई झगडा व मारपिटाई की जिससे शिकायतकर्ता व उसके साथियो को चोटे पहुंची औऱ कायतकर्ता को उसके कॉलर से पकड़ कर उसके साथ झगडा किया और उसके गले से 20 ग्राम सोने की चैन व 17000 रुपये छिन लिये और मुँह पर वार किया। इसके बाद शिकायतकर्ता ने पुलिस को इसकी शिकायत दी जिसकी सुचना पाकर पुलिस ने 148,149,323,325,341,379-बी,506 भा.द.स के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया औऱ मामले आगामी तफतीश कार्यवाही करते उपरोक्त तीनों आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । इसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार किए गये आऱोपियो अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।