अम्बाला शहर :- अंबाला शहर के विधायक असीम गोयल के सहयोग से मनोनीत पार्षद सुरेश सहोता (दुराना) के प्रयास द्वारा वार्ड नंबर 14 करतार नगर में लगभग 17 लाख से बनने वाली सड़क शिलान्यास कन्या द्वारा नारियल फोड़कर करवाया गया व मनोनीत पार्षद सुरेश सहोता (दुराना) ने स्थानीय लोगों व मीडिया से बात करते हुए बताया कि वार्ड में होने वाले बहुत से विकास कार्य के लिए टेंडर लगवा दिए गए थे जिनके टेंडर लगने के बाद वार्ड में काम तेजी से चल रहे है करतार नगर मे बनने वाली नाली व सड़क का काम भी पहले शुरू हो चुका है इन दोनों सड़कों का काम पिछले कई वर्षों से रुका हुआ था यह दोनों सड़कें लगभग 22 लाख की लागत से बनाई जाएगी हरियाणा सरकार द्वारा मनोनीत पार्षद ने लोगों को विश्वास दिलाया कि वार्ड नंबर 14 मे जितने भी कार्य पिछले कई वर्षों से रुके पड़े हैं उनको जल्द से जल्द पूरा करवाया जाएगा इस अवसर पर उपस्थित राम चन्द्र सैनी (प्रधान मॉडल टाउन) जेएस बक्शी, नरेंद्र जी, हरप्रीत भल्ला अशोक सूद, अश्वनी मेहता,ऋषि राणा, धर्मवीर ,आशीष शर्मा, सुशील सहोता, सुनीता,सुमन आदि रहे !