अम्बाला शहर :- चैत्र प्रतिपदा नव वर्ष 2079 तथा चैत्र नवरात्रि की प्रथम दिवस पर श्री महाकाली मां दुखभंजनी मंदिर जैन कॉलेज रोड पर भक्तों ने सुबह 5:00 बजे से घट स्थापना के साथ मां भगवती के चरणों में आराधना करते हुए मां शैलपुत्री की स्तुति की तथा दुर्गा पाठ हुआ। नव संवत्सर के शुभ आगमन पर सुप्रभात बेला में समाजसेवी प्रदीप गुप्ता जी के द्वारा ध्वजा पताका फहरा कर सभी भारत वासियों को हिंदू नव वर्ष की बधाई दी तथा विशाल साध संगत ने महाआरती में भाग लेकर मां भगवती का आशीर्वाद प्राप्त किया। दिन भर लंबी कतारों के साथ अपनी बारी की प्रतीक्षा करते हुए भक्तों ने मां के जयकारे लगाते हुए अपनी हाजिरी लगाई। संध्याकालीन स्तर में मंदिर प्रांगण में विश्व शांति सेवा एवं सम्मान संगठन की ओर से मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया जिसमें नवरात्रों में प्रतिदिन उपलब्ध सेवाओं का भक्त जैन निशुल्क लाभ प्राप्त कर सकते हैं। संध्या आरती में सुदर्शन परिवार से प्रसिद्ध समाजसेवी अनुभव अग्रवाल तथा एसएस जैन महिला मंडल ने भाग लेकर मां भगवती का आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रथम नवरात्र पर मंदिर को आकर्षक लाइटों से सजाया गया था तथा माता जी का अद्भुत श्रृंगार भक्तों के मन को हरने वाला था। श्री महाकाली मां दुखभंजनी मंदिर के आचार्य पंकज शर्मा ने सभी भक्तों को प्रथम नवरात्रि की शुभकामनाएं दी।