नवजात शिशु का आधारकार्ड हॉस्पिटल या जन्मस्थान पर ही बने।
आधारकार्ड बनवाने व ठीक करवाने में लंबी लम्बी लाइने निंदनीय।
हरियाणा सरकार ऑनलाइन कार्य प्रणाली में दुर्व्यवस्था को उजागर करते हुए इनैलो प्रदेश प्रवक्ता ओंकार सिंह ने कहाकि आधारकार्ड लागू हुए कई वर्ष हो गए लेकिन आज भी नया आधारकार्ड बनवाने व उसकी त्रुटियां ठीक करवाने के लिए लम्बी लम्बी लाइन लगती है,यह व्यवस्था गलत व निंदनीय है। सरकार अनेक सुविधाओ को ऑनलाइन करने का गुणगान करती नही थकती लेकिन ऑनलाइन व्यवस्था की खामियों की तरफ किसी का ध्यान नही है। कड़कती गर्मी हो या हड्डियां गलाने वाली ठंड, नगरपरिषद या नगरनिगम में आधारकार्ड ठीक करवाने वालो की लम्बी लाइन लगी ही रहती है। यहाँ तक कि नए जन्मे बच्चों के आधारकार्ड बनवाने के लिए माता पिता व नवजात शिशु को भी लाइन में लगना पड़ता है। जिला प्रशासनिक अधिकारियों को इस बात का संज्ञान लेना चाहिए कि आधारकार्ड बनवाने व ठीक करवाने की व्यवस्था सुगम, सरल व तुरन्त प्रभावी हो। जिला सूचना अधिकारी को ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए कि नवजात शिशु का आधारकार्ड हॉस्पिटल, घरपर या जन्म स्थान पर जन्म के समय ही बन जाए ताकि नवजात को तो लाइन से छुटकारा मिले। आधारकार्ड सम्बन्धी व्यवस्था सीएससी सेंटर पर होनी आवश्यक है ताकि जनता का समय बर्बाद न हो और न ही परेशानी हो।

