कोटा के इंडस्ट्रियल एरिया में रोड नंबर 3 पर शुक्रवार सुबह एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक रियक्टर में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग की भीषणता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि नगर निगम की 14 दमकल मौके पर आग बुझाने के प्रयास में लगी होने के बावजूद सूचना मिलने तक सिर्फ 25 प्रतिशत हिस्से पर ही आग पर काबू पाया जा सका है ।
आग पर काबू पाने के लिए निगम, थर्मल, डीसीएम, पुलिस, सीएफसीएल व आर्मी की दमकलों को मौके पर बुलाया गया। राहत व बचाव के लिए SDRF की टीम भी मौके पर पहुंची। हादसा सुबह 7 बजे करीब हुआ किसी जनहानि की अब तक सूचना नहीं है हालांकि सुबह की शिफ्ट में 50 कर्मचारी मौजूद थे।
जबकि लगभग 50 करोड़ के अर्थिक नुकसान का अनुमान है
फैक्ट्री में कैल्शियम गोलियां बनाने का पाउडर बनता है। साथ ही वायरिंग के आउटर (प्लास्टिक का तार) बनता है। इनकोपैक करने के लिए भारी संख्या (टन) में पॉलीथिन के बैग रखे हुए थे। यह लगने से सभी चपेट में आग गए।
आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है कुल 1 दमकलें 3 से 4 राउंड कर चुकी हैं । जिसके बाद सीएफसीएल से 1500 लीटर के 2 फॉम टेंकर मंगवाए गए। आसपास का इलाका खाली करवाया
जिस इलाके में आग लगी,वहां आसपास कई फैक्ट्रियां व हॉस्टल है। आग लगने से इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने पूरे इलाके को सील किया। आसपास की फैक्ट्रियों व हॉस्टल को खाली करवाया , करीब 1 किलोमीटर हिस्से को खाली करवाया गया।