कांग्रेस पार्टी मुलाना विधानसभा के पूर्व प्रभारी रहे सोनू राणा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि किसानों पर इन दिनों दोहरी मार पड़ रही है। पहले किसानों की फसल की पैदावार कम हुई और ऊपर से फसल में आग लगने से किसानों की मेहनत पर पानी फिर रहा है। सोनू राणा ने कहा प्रदेश में गेहूं की फसल में आगजनी की घटनाएं चिंताजनक हैं। कहीं आंधी के कारण शॉट सर्किट, तो कहीं अन्य वजहों से अलग अलग जिलों में किसानों की हजारों एकड़ फसल बर्बाद हुई है।
सोनू राणा ने कहा सरकार प्रभावित किसानों को कम से कम ₹25000 प्रति एकड़ मुआवजा दे। जिन किसानों की फसल की पैदावार कम हुई है उन्हें 500 रुपये बोनस देने का काम सरकार करे वही राणा ने सरकार की व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा किसान की फसल न खेत में सुरक्षित है, न ही मंडियों में। मंडियों में पहुंच रहे किसानों की फसल ढंकने तक की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। लाखों टन अनाज खुले में पड़ा है।सरकार की तरफ से न उठान की कोई व्यवस्था है, न ही किसानों के भुगतान की। सरकार अविलम्ब मंडियों में अव्यवस्थाएं दूर कराए ओर अपनी जिम्मेदारी को पूरा करे वही इस मोके पर विशाल गेरा रोहित गर्ग प्रदीप कपूर हरप्रीत बिंद्रा इत्यादि मौजूद रहे