अम्बाला(दीपक वोहरा ) श्री जी आर एस डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण मे वॉलीबॉल का मैच कराया गया जिसका शुभारम्भ स्कूल के प्रबंधक विनोद गर्ग द्वारा करवाया गया उस समय स्कूल के प्रिंसिपल प्रदीप शर्मा , नितिन गोयल और स्कूल के पी टी आई सतनाम सिंह , हरप्रीत भल्ला व सुमित कुमार मौजूद रहे।स्कूल के प्रबंधक विनोद गर्ग ने कहा की विघालय मे आगे भी ऐसे हि मैच करवाए जाएंगे ताकी बच्चों की पढ़ाई के साथ खेलो मे भी रूची बनी रहे और बच्चों का सर्वगीण विकास हो सके।
