छिंदवाड़ा(भगवानदीन साहू)- जिला कलेक्टर से मिलकर केंद्रीय विद्यालय संगठन नई दिल्ली के नाम शिकायत पत्र सौंप कर केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 की भाई- भतीजावाद की कार्य प्रणाली से अवगत करवाया । लिखित आवेदन में बताया कि दिनांक 31 मार्च को मेरे द्वारा मेरे दो जुड़ाव भांजे काव्यांश हिवसे और कौशिक हिवसे पिता श्री कैलाश हिवसे के क्लास 1 में दाखिला हेतु नियमानुसार ऑनलाइन फार्म भरा था । इस बार केंद्रीय विद्यालय संगठन नई दिल्ली ने लाटरी सिस्टम से विद्यार्थियों का चयन किया । इस चयन सूची में मेरे दोनो भांजे का नाम आया । केंद्रीय विद्यालय के पदस्थ कर्मचारियों ने मुझे फोन कर दाखिला हेतु स्कूल बुलाया । मेरे द्वारा सभी जरूरी कार्यवाही करने के बाद फार्म जमा करने गया तो वहाँ पदस्थ कर्मचारियों ने दाखिला फार्म लेने से मना कर दिया । मेरे द्वारा कारण जानना चाहा तो उनने बताया कि आपके बच्चों का चयन सरकारी नौकरी वाली केटेगरी में हुआ है । मैंने उनको सारे कागजात दिखाए कि पूरे ऑनलाइन फार्म में मैने कहीं भी सरकारी नौकरी का जिक्र नही किया है । फिर कैसे उनका नाम इस केटेगिरी में आ गया । पदस्थ कर्मचारियों का कहना था हम कुछ नही कर सकते यह सूची दिल्ली से आई है। श्री साहू ने कलेक्टर को बताया कि केंद्रीय विद्यालय के पदस्थ कर्मचारियों के रवैये से बहुत आहत हुआ मेरे परिवारजनों के साथ अभद्रता कर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया । केंद्रीय विद्यालय के आघात वाले रवैये से बच्चों के कोमल मन पर गहरा आधात पहुंचा । केंद्रीय विद्यालय के कर्मचारियों के भेदभाव पूर्ण आचरण से ऐसा प्रतीत होता है कि चयनित बच्चों के दाखिला फार्म न लेकर उनकी जगह उनके जान पहचान वाले बच्चों का दाखिला लेने की मन्सा है । जिला कलेक्टर को 31 मार्च वाला ऑनलाइन आवेदन पत्र और चयनित सूची एवं अन्य दस्तावेज से अवगत करवा कर उचित कार्यवाही की मांग की।