चंडीगढ़, प्रेस की ताकत ब्यूरो- 26 नवंबर 2021
दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल 27 नवंबर को मोहाली आऐंगे। वह मोहाली में अध्यापकों के साथ धरने पर बैठेंगे। यहाँ अध्यापक कई दिनों से धरने पर हैं। कुछ अध्यापक पानी की टंकी पर चढ़ कर विरोध प्रकटा रहे हैं। इस से पहले केजरीवाल ने अमृतसर में अध्यापकों के साथ आठ वायदे किये थे। तब उन्हों ने पंजाब के मुख्य मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी से अपील की थी कि वह अध्यापकों की मांगे तुरंत पुरी करे, जिससे वह टंकियों से उत्तर कर अपने घरों और स्कूलों में जाएँ। केजरीवाल ने कहा था कि यदि चन्नी ने मांगे पुरी न की तो वह ख़ुद अध्यापकों को मिलेंगे।