गुरसराय, झाँसी(डॉ पुष्पेंद्र सिंह चौहान)-जे. एन. महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम द्वितीय तृतीय के संयुक्त तत्वावधान में आज अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ पत्रकार शिशुपाल सिंह सरस जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर पी.एस. यादव ने की कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती के पूजन के उपरांत सरस जी ने अपने मुख्य वक्तव्य में कहा कि अधिकार और कर्तव्य एक सिक्के के दो पहलू हैं हम सबको अपने अधिकारों को जानना एवं कर्तव्यों का निर्वहन करना आवश्यक है। अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ. पीएस यादव ने कहा कि मानव अधिकार की संकल्पना ने दुनिया के मनुष्यों को जीने का हक दिया है 10 दिसंबर 1948 से शुरू हुई यह प्रक्रिया आज भी जारी है हम सबको मानव अधिकार की रक्षा करनी चाहिए और अपने मानव अधिकारों के प्रति जागरूक भी होना चाहिए कार्यक्रम में प्रवक्ता जय सिंह ने अपने विचार व्यक्त किए इस अवसर पर डॉ. अखिलेश विक्रम अनूप अवस्थी रश्मि गुप्ता शुभा दुबे विंध्यवासिनी टोली नायक पलक रायकवार महाराजा छत्रसाल टूरी नायक मोहिनी कुशवाहा महाराणा प्रताप टोली नायक विनय कुमार टोली नायक सुभाष साहू सहित समस्त स्वयंसेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ पुष्पेंद्र सिंह चौहान ने किया आभार स्वामी विवेकानंद टोली की नायक अनीता ने किया। अंत में टोली नायक रिंकी ने लक्ष्य गीत “उठें समाज के लिए उठें उठें” के साथ कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।
