छिंदवाड़ा(भगवानदीन साहू)-जिले के सामाजिक कार्यकर्ता भगवानदीन साहू के नेतृत्व में अन्य धार्मिक एवं समाजिक संगठनों ने महामहिम राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री एव केंद्रीय विधि मंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर न्याय व्यवस्था में सुधार की माँग की। ज्ञापन में बताया कि देश को स्वतंत्र हुए लगभग 70 वर्ष हो चुके हैं , पर आज भी देश की न्यायप्रणाली अंग्रेजो के दिये गए जख्मों की याद ताजा करती है। हमारे देश में लोकतंत्र है ना कि प्रजातंत्र। हाल ही में म.प्र. में पंचायती चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट का आदेश पूरे देश में चर्चा का केन्द्र है जिसमें प्रदेश की मुख्य विपक्ष पार्टी कांग्रेस ने पंचायत चुनाव के संबंध में एक याचिका दर्ज की थी । याचिका परीसीमन से संबंधित थी , जिस पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अन्य पिछडा वर्ग का आरक्षण खत्म कर दिया । यह आदेश प्रदेश की जनता के जनभावना के विपरीत था । प्रदेश में सत्तारूढ़ पार्टी एवं विपक्ष के बीच आरोप प्रत्यारोप चलते रहे। इस संबंध में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार ने राज्यपाल को चुनाव रद्द करने के लिए प्रस्ताव दिया । राज्यपाल द्वारा चुनाव आयोग की वस्तु स्थिति से अवगत कराया। दिनांक 27 दिसम्बर को चुनाव आयोग का संदेश आया कि पंचायत के चुनाव माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ही रद्द होंगे । अचानक 28 दिसम्बर को चुनाव आयोग ने नाटकीय ढंग से चुनाव रद्द कर दिए । इस दौरान पूरे प्रदेश में लगभग 3 लाख से अधिक प्रत्याशियों ने नामांकन दर्ज कर दिए थे । पूरी तैयारी कर चुके थे। लोगों ने बैनर , पोस्टर , कपड़े , गाड़ियाँ बुक कर ली थी । लोकतंत्र में चुनाव एक पर्व है , माननीय सुप्रीम कोर्ट का आदेश प्रदेश की लगभग 8.5 करोड़ आबादी की जनभावना के विपरीत तथा निवासरत 52 प्रतिशत अन्य पिछड़ा वर्ग के संवैधानिक अधिकारों के विपरीत था । इसके पूर्व भी सुप्रीम कोर्ट ऐसे कई हिन्दू आस्था विरोधी आदेश जारी कर चुका है । जिसमें दीपावली पर फटाखे पर प्रतिबंध, संतों के साथ दुराग्रह रखना ऐसे कई अनगिनत आदेश जिससे न्यायपालिका की छवि खराब हो रही है। आम लोग ऐसा महसुस कर रहे हैं कि देश में लोकतंत्र नहीं , प्रजातंत्र है। ज्ञापन में न्यायपालिका के गैर जिम्मेदराना रवैये पर उचित कार्यवाही करने की मांग की। ज्ञापन देते समय शिक्षाविद विशाल चवुत्रे , आधुनिक चिंतक हरशुल रघुवंशी , कुनबी समाज के युवा नेता अंकित ठाकरे , राष्ट्रीय बजरंग दल के नितेश साहू , साहू समाज के ओमप्रकाश साहू ,कलार समाज के सुजीत सूर्यवंशी , पवार समाज के प्रमुख हेमराज पटले , युवा सेवा संघ के नितिन दोईफोड़े , ओमप्रकाश डहेरिया , आई टी सेल के प्रभारी भूपेश पहाड़े मुख्य रूप से उपस्थित थे।