लुधियाना,8 दिसंबर (प्रेस की ताकत बयूरो)- गाँव फुल्लांवाल में हुए कबड्डी टूर्नामैंट दौरान शरेआम कानून की धज्जियाँ उड़तीं दिखाई दीं। पुलिस की मौजुदगी के बावजूद टूर्नामैंट में आए कई नौजवान हथियारों समेत इधर -उधर घूमते देखे गए परन्तु हैरानी की बात यह है कि मौके पर मौजूद पुलिस को यह हथियार नज़र नहीं आए। दरअसल मंगलवार को थाना सदर के इलाके गाँव फुल्लांवाल में कबड्डी का टूर्नामैंट था। यहाँ कांग्रेस और अकाली दल के इलावा कई ओर पार्टियों के नेताओं ने भी शिरक्कत की और बड़ी संख्या में लोग भी उपस्थित थे। इस टूर्नामैंट में कई नौजवान अपने साथ हथियार भी ले कर आए थे। जब कि सी. पी. के हुक्मों अनुसार जनतक स्थानों पर हथियार ले कर जाने या लहराने पर पाबंदी है परन्तु इस के बावजूद सरेआम हथियारों का प्रदरशन हुहैं।इस सम्बन्धित जब वहाँ ड्यूटी पर तैनात ए. ऐस्स. आई. गुरप्रीत सिंह के साथ बात की गई तो उन किसी के पास हथियार होने की बात को पूरी तरह नकारद्यें कहा कि यदि कोई हथियार ले कर आया तो उस ख़िलाफ़ कार्यवाही की जायेगी। जब कि सभी नौजवान पुलिस के सामने हथियारों समेत घूम रहे थे। इस बारे जुआइंट सी. पी. देहाती रवचरन सिंह बराड़ का कहना है कि कबड्डी टूर्नामैंट हुआ परन्तु लोगों के हथियार ले कर घूमने का मुद्दा मेरे ध्यान में नहीं है। यदि ऐसी कोई बात सामने आई तो कार्यवाही की जायेगी।