अम्बाला,09 मार्च(जगदीप सिंह)- महिला दिवस के मौके पर वंदना कौशल जी द्वारा idrishfoundation की महिला शक्ति को सम्मानित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि चित्रा जी रही, उन्होंने हमारे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा के शिक्षा बदलाव का जरिया है और यह आश्वासन दिया के इस क्षेत्र में वह भी हमारी सहायता करेंगे …
शिक्षा ही बदलाव का जरिया है नारी तुम सम्मान हो तुम अगर शिक्षित हो … बढ़ाते हैं नारी सम्मान में एक कदम और महिला दिवस पर यह वादा करते हैं कि हमारे घर की हर एक महिला को हम यह अधिकार देंगे कि वह शिक्षित हो और वह अपने आप को स्वतंत्र कर पाए…
नारी तुम सम्मान रहो
शिक्षित बन बदलाव बनो
मिटाओ बरसों का अंधियारा
शिक्षा के दीपक से फैलाओ उजियारा
Idrishfoundation की तरफ से महिला दिवस की आप सभी महिलाओं को व देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं…