अम्बाला,09मार्च (जगदीप सिंह):- रीना सिंगला राष्ट्रीय महिला परिषद अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद अम्बाला अध्यक्षा ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि हिंदुत्व के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर हिंदू हितों के लिए आज भी हिंदुत्व की एकमात्र आवाज़, माँ भारती के वीर शेर, हिन्दू हृदय सम्राट, अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक व अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया पिछले कुछ महीनों से देश के विभिन्न राज्यों में प्रवास कर रहे हैं। इसी दौरान प्रवीण तोगड़िया ने गरीबी मुक्त मुक्त भारत, रोजगार युक्त युवा का नारा दिया एवं विगत 20 वर्षों में बढ़ती बेरोजगारी व गरीबों के आंकड़ों से अवगत कराया साथ ही उन्होंने उद्बोधन में अप्रत्यक्ष रूप से सत्ताधारी नेताओं पर कटाक्ष करते हुए सचेत किया कि हिंदू ही जब हिंदू ही नहीं रहेंगे तब तुम्हारा क्या होगा कालिया? स्पष्ट करते हुए कहा कि जो लोग हिंदुत्व की आड़ लेकर सत्ता पर राज करना चाह रहे हैं और निरंतर घट रही हिंदू आबादी पर चुप्पी साधे हुए हैं, उनका आने वाला भविष्य उज्जवल नहीं है। देश में हिंदुओं के साथ साथ गरीबों और बेरोजगारों की संख्या बढ़ रही है, वहीं कुछ चुनिंदा अमीरों की बढ़ रही संपत्ति के आंकड़े भी डॉक्टर तोगड़िया ने गिनाए उन्होंने बांग्लादेश और अफगानिस्तान के उदाहरण देते हुए कहा कि आज इन देशों में हिंदू मंदिर नहीं बचे हैं।