मोरनी राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ खण्ड मोरनी ने आज खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मोरनी पर बाद दोपहर तीन बजे से सांय पांच बजे तक अनशन किया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड मोरनी प्रधान राजेश भँवरा ने की।जिला पंचकूला प्रधान गोपी चंद भी इस अनशन कार्यक्रम में शामिल हुए व अनशन किया खण्ड प्रधान राजेश भँवरा ने अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज शिक्षा विभाग के नए नए तुगलकी फरमान जारी हो रहे है,जिस कारण अध्यापकों का मनोबल गिर रहा है।शिक्षा के ऊपर नए नए प्रयोग करके, गरीब बच्चों को शिक्षा से दूर किया जा रहा है,और सरकार के कदम शिक्षा विभाग के निजीकरण की और इशारा कर रहे है।जिला प्रधान गोपी चंद ने कहा कि राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की राज्यकार्यकरिणी ने निर्णय लिया है कि हरियाणा के सभी जिलों के या खण्ड मुख्यालयों पर शिक्षा विभाग की गलत नीतियों के विरोध में क्रमिक अनशन शुरू किया जाए ताकि सरकार को चेतावनी दी जा सके कि हर रोज नए नए फरमान जारी करने की बजाय,धरातल पर काम करे ताकि गरीब लोगों के बच्चे जो सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे है उनके साथ बेइन्साफी ना हो।आज मुख्यमंत्री हरियाणा के नाम एक ज्ञापन खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मोरनी में खण्ड के राजकीय मॉडल सीनियर सेकंडरी स्कूल में प्रिंसिपल कर्मवीर शर्मा को सौंपा गया।मुख्यमंत्री हरियाणा से इस ज्ञापन के माध्यम से निम्न मांग की गई है जिसमे कहा गया है कि एम आई एस पोर्टल पर परिवार पहचान पत्र की शर्त को हटाया जाए,एम आई एस पोर्टल पर बच्चों के दाखिले पहले की भांति केवल स्कूल आई डी से ही किये जायें, विद्यालयों में पाठ्य पुस्तके जल्दी से जल्दी पंहुचाई जाए ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो,विद्यालयों में खाली पड़े शिक्षकों के पद जल्दी से जल्दी भरे जाएं। विभाग के मॉडल संस्कृति स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की फीस वसूली व निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की फीस देने के आदेश सीधा सीधा विभाग के निजीकरण की और इशारा कर रहे है ऐसे तुगलकी फरमानों पर तुरन्त रोक लगाई जाए,सरकारी विद्यालयों में एन जी ओ के हस्तक्षेप और बढ़ते व्यापारीकरण पर तुरन्त रोक लगाई जाए।जिला प्रधान गोपी चंद ने बताया कि यह क्रमिक अनशन है व अभी आगे भी इसी प्रकार चलता रहेगा।आज के अनशन कार्यक्रम में खण्ड मोरनी कोषाध्यक्ष अमरनाथ बालग,जगदीश चंद,संदीप परमार,तिलकराज,नन्द लाल,नरेश कुमार,सुमेर चंद,धर्म पाल, प्रीतम, अजय वर्मा,भरत सिंह राणा व श्याम लाल इत्यादि अध्यापकों ने भाग लिया।