जालंधर, 1 अक्टूबर (प्रेस की ताकत बयूरो)- पंजाब कांग्रेस दे इंचार्ज हरीश रावत ने कैप्टन अमरिन्दर सिंह पर बड़ा बयान दिया है। हरीश रावत ने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह के ऐसे बयान आ रहे हैं, जैसे वह किसी दबाव में होने। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा ही कैप्टन अमरिन्दर सिंह को सम्मान दिया है, तो फिर उन का पार्टी में अपमान कैसे हो सकता है। उन कहा कि विरोधियों की तरफ से कैप्टन अमरिन्दर सिंह का इस्तेमाल किया जा रहा है और उन को मुखौटा बनाया हुआ है। पार्टी की तरफ से उन को दो बार मुख्य मंत्री बनाया गया है तो फिर पार्टी में उन का अपमान कैसे हो सकता है। हरीश रावत ने बड़ा हमला करते हुए कहा कि पार्टी ने कैप्टन अमरिन्दर सिंह की हर बातें को माना है। कैप्टन के साथ पार्टी की तरफ से किसी तरह का भी मानहानि वाला सलूक नहीं किया गया है। उन कहा कि यह समय सोनीं गांधी के साथ खडे होने का था और संकट के समय कैप्टन अमरिन्दर सिंह अलग हुए हैं। कैप्टन के इस्तीफ़ा देने वाले दिन बुलाना गई विधायक दल की मीटिंग सम्बन्धित बोलते हुए हरीश रावत ने कहा कि सोच समझ कर विधायक दल की बैठक बुलाना गई थी और इस बैठक सम्बन्धित कैप्टन अमरिन्दर सिंह को सूचना दी गई थी। उन कहा कि उन की तरफ से मीटिंग में लेजाने के लिए कैप्टन के साथ तीन बार बातचीत भी की गई परन्तु कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने विधायक दल की मीटिंग में आने से सीधे तौर पर इन्कार कर दिया था। कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से अमित शाह के साथ की गई मुलाकात पर बोलते हुए कहा कि भाजपा के साथ कैप्टन की नज़दीकी को ले कर सवाल उठने लगे हैं। हरीश रावत ने कहा कि अमित शाह के साथ उन की नज़दीकियाँ ठीक नहीं हैं। नज़रिया ऐसा बना था कि कैप्टन अकालियों के नज़दीकी हैं। उन कहा कि कैप्टन किसान विरोधी भाजपा के मददगार न बनने। वहां ही बेअदबी के मुद्दे पर कैप्टन की सरकार पर सवाल उठाते हुए उन कहा कि कैप्टन ने बेअदबी और माइनिंग केस में कोई भी ठीक कदम नहीं चुके हैं। इस के साथ ही उन कहा कि चरनजीत सिंह चन्नी को पंजाब का मुख्य मंत्री बनाना हाईकमान का एक ऐतिहासिक फ़ैसला है और अगले आने वाले दिनों में बरगाड़ी केस में बड़ी कार्यवाही होने की भी बात कही। बिजली के मुद्दे पर हरीश रावत ने बोलते हुए कहा कि आने वाले दिनों में पंजाब में बिजली खपतकारों को बड़ी अच्छी ख़बर मिल सकती है।